
MWC 2024 (Mobile World Congress) का आज यानी 27 फरवरी को दूसरा दिन है। इस मेगा इवेंट में स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) ने स्मार्ट ग्लास को पेश किया है। इसका नाम OPPO Air Glass 3 XR है। इसे Air Glass 2 के सक्सेसर के तौर पर उतारा गया है। इस स्मार्ट ग्लास में AI तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इसमें कॉल पिक करने से लेकर म्यूजिक कंट्रोल करने तक की सुविधा मिलती है। चलिए नीचे जानते हैं स्मार्ट ग्लास की डिटेल…
ओप्पो के एयर ग्लास 3 एक्सआर का वजन बहुत कम है। इसका डिजाइन भी कॉम्पेक्ट है। इसमें हाई-क्वालिटी का डिस्प्ले लगा है, जिससे क्लियर व्यू मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें एआई असिस्टेंट AndesGPT और वॉइस कमांड का सपोर्ट मिलता है। स्मार्ट ग्लास में माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिनके जरिए कॉलिंग की जा सकती है।
स्मार्ट ग्लास में टच की सुविधा दी गई है। इसकी मदद से यूजर्स म्यूजिक कंट्रोल और कॉल पिक कर सकते हैं। साथ ही, स्वाइप करके ग्लास के डिस्प्ले पर फोटोज भी देख सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट ग्लास से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही अभी तक डिवाइस की कीमत का भी ऐलान किया गया है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो OPPO Air Glass 3 XR की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 82,810 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्ट ग्लास को इस साल के अंत तक भारत समेत अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि ओप्पो ने पिछले महीने ओप्पो रेनो 11 5जी फोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 256GB तक स्टोरेज और 8GB तक RAM के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
फोटो क्लिक करने के लिए रेनो 11 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 32MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language