
MSI ने भारत में अपने लैपटॉप की नई लाइन-अप लॉन्च की है। कंपनी ने इन लैपटॉप को CES 2023 में पेश किया था। MSI ने अपनी 11 सीरीज में कुल 29 लैपटॉप मॉडल्स को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने गेमर्स, क्रिएटर्स, कंटेंट राइटर्स, बिजनेस प्रोफेशनल से लेकर बेसिक यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपनी ये नई लाइन-अप बाजार में उतारी है। कंपनी के लैपटॉप की शुरुआती कीमत 58,990 रुपये है। वहीं, इसका टॉप एंड लैपटॉप 6,71,990 रुपये है। आइए, जानते हैं MSI के इन लैपटॉप सीरीज की कीमत और फीचर्स के बारे में…
यह प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप 17.3 इंच के UHD रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 13th Gen Intel Core i9 HX प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB तक DDR5 RAM मिलता है। यह प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप की शुरुआती कीमत 5,48,990 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 6,71,990 रुपये है।
कंपनी ने इस सीरीज में चार लैपटॉप Stealth 17 A13VH/ A13VG, Stealth 16 Studio A13VG/ A13VF, Stealth 15 A13VF/ A13VE और Stealth 14 Studio A13VF/ A13VE लॉन्च किए हैं। इस लैपटॉप में QHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 240Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। इस सीरीज के Stealth 17 A13VH/ A13VG की शुरुआती कीमत 3,47,990 रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 4,92,990 रुपये में मिलेगा। इस सीरीज के Stealth 16 Studio A13VF A13VG की कीमत 3,35,990 रुपये है। वहीं, Stealth 16 Studio A13VF की कीमत 2,79,990 रुपये है। वहीं, Stealth 15 A13VF की कीमत 2,09,990 है, जबकि Stealth 15 A13VE की कीमत 1,62,990 रुपये है। इस सीरीज के Stealth 14 Studio A13VF की कीमत 2,35,990 रुपये है, जबकि Stealth 14 Studio A13VE की कीमत 2,01,990 रुपये है।
Raider GE78 HX 13VI की कीमत 5,59,990 रुपये है।
Raider GE78 HX 13VH की शुरुआती कीमत 4,14,990 रुपये है। इसके Intel i9 प्रोसेसर वाला मॉडल 4,47,990 रुपये में मिलेगा।
Raider GE68 HX 13VG की शुरुआती कीमत 3,35,990 रुपये है। इसके Intel i9 प्रोसेसर वाला मॉडल 3,58,990 रुपये में आता है।
इस लैपटॉप की कीमत कंपनी ने 2,79,990 रुपये रखी है। यह एक ही वेरिएंट में आता है।
Pulse 17 B13VGK की कीमत 2,07,990 रुपये है। वहीं, इस सीरीज के Pulse 15 B13VFK की कीमत 1,90,990 रुपये रखी गई है।
यह गेमिंग लैपटॉप दो मॉडल VFK और VEK में आता है। इसके VFK मॉडल की कीमत 1,64,990 रुपये है, जबकि VEK मॉडल 1,54,990 रुपये में मिलेगा।
इस गेमिंग लैपटॉप सीरीज की कीमत इसके कलर वेरिएंट के मुताबिक बदलती है। इसके Cyborg 15 A12VF मॉडल की शुरुआती कीमत 1,34,990 रुपये है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 1,41,990 रुपये में आता है। वहीं, Cyborg 15 A12VE की शुरुआती कीमत 1,11,990 रुपये है। इसका टॉप मॉडल 1,24,990 रुपये में मिलेगा।
इस बिजनेस लैपटॉप सीरीज में तीन मॉडल्स- Summit E16 Flip Evo A13VET, Summit E14 Flip Evo A13MT और Summit E13 Flip Evo A13MT आते हैं। Summit E16 Flip Evo A13VET की कीमत 2,12,990 रुपये है। वहीं, Summit E14 Flip Evo A13M को 1,62,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि Summit E13 Flip Evo A13MT की कीमत 1,65,990 रुपये है।
इस सीरीज में चार लैपटॉप- Prestige 16 A13VE, Prestige 16 Evo A13M, Prestige 14 Evo B13M और Prestige 13 Evo A13 आते हैं। इसके Prestige 16 A13VE मॉडल की कीमत 2,01,990 रुपये है। इसका Prestige 16 Evo A13M लैपटॉप 1,51,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, Prestige 14 Evo B13M की कीमत 1,34,990 रुपये है, जबकि Prestige 13 Evo A13 को 1,39,990 रुपये में खरीद सकेंगे।
कंपनी के अफोर्डेबल Modern Series में दो लैपटॉप- Modern 15 B13M और Modern 14 C13M लॉन्च किए गए हैं। इसके Modern 15 B13M की शुरुआती कीमत 73,990 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 87,990 रुपये में मिलेगा। Modern 14 C13M की शुरुआती कीमत 58,990 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 85,990 रुपये में मिलेगा।
क्रिएटर्स के लिए कंपनी ने 6 लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में Creator Z17 HX Studio A13VGT, Creator Z16 HX Studio B13VFTO, CreatorPro X17 HX A13VK, CreatorPro Z17 HX Studio A13VKT, CreatorPro Z16 HX Studio B13VKTO/ VJTO और CreatorPro M16 B13VJ/ VI आते हैं।
Creator Z17 HX Studio A13VGT की शुरुआती कीमत 3,91,990 रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 4,47,990 रुपये में मिलेगा।
Creator Z16 HX Studio B13VFTO की शुरुआती कीमत 2,79,990 रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 3,35,990 रुपये में मिलेगा।
CreatorPro X17 HX A13VK की कीमत 5,82,990 रुपये है।
CreatorPro Z17 HX Studio A13VKT की कीमत 5,59,990 रुपये है।
CreatorPro Z16 HX Studio B13VKTO/ VJTO की शुरुआती कीमत 4,03,990 रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 5,37,990 रुपये में मिलेगा।
CreatorPro M16 B13VJ/ VI की शुरुआती कीमत 2,23,990 रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 4,25,990 रुपये में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language