comscore

Motorola Razr 40 Ultra फोन 1 जून को हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत हुई लीक

कुछ समय पहले Motorola Razr 40 Ultra के रेंडर्स शेयर किए थे। इन रेंडर्स में फोन का बड़ा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है, जो कि मौजूदा सभी फ्लिप फोन के कवर डिस्प्ले से काफी बड़ा था। अब फोन की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं।

Published By: Manisha | Published: May 03, 2023, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Razr 40 Ultra का सेल्फी कैमरा 32MP का हो सकता है
  • फोन में मिल सकता है 12MP Sony IMX53 प्राइमरी कैमरा
  • 1 जून को लॉन्च हो सकता है मोटोरोला का यह प्रीमियम फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Razr 40 Ultra कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस होगा। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 1 जून को 2023 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। इससे पहले फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे, जिसमें फोन में मिलने वाला बड़ा कवर डिस्प्ले देखा गया था। लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटोरोला के इस फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगा, जबकि बैक पर 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले मौजूर होगा। इसके अलावा, यह Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM मिलेगी। news और पढें: Amazon Moto Days Sale: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Flip फोन हुए सस्ते, साथ फ्री मिल रहे बड्स

XDA-Developers की लेटेस्ट रिपोर्ट में Motorola Razr 40 Ultra के सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Black, Blue और Barberry में पेश कर सकती है। वहीं, फोन के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 1200 euros (लगभग 1,08,145 रुपये) होंगे। आइए नजर डालते हैं इस फ्लैगशिप फोन में मिलने वाले लीक फीचर्स की डिटेल्स पर। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Motorola razr 40 Ultra हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक

Motorola Razr 40 Ultra specifications (rumored)

लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन में 6.9 इंच का Full HD+ AMOLED प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में एक 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ कंपनी 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दे सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP Sony IMX53 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 13MP SK Hynix Hi1336 सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का OmniVision OV32B40 फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

फोन की बैटरी 3,800mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट, ईसिम सपोर्ट, एनएफसी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होगा।

रेंडर्स में मिली थी डिजाइन की झलक

टिप्सटर Even Blass ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर हैंडल पर Motorola Razr 40 Ultra के रेंडर्स शेयर किए गए थे। इन रेंडर्स में फोन का बड़ा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है, जो कि मौजूदा सभी फ्लिप फोन के कवर डिस्प्ले से काफी बड़ा है। पोस्ट में चार कवर डिस्प्ले लेआउट देखने को मिले थे, जिसमें अलग फॉन्ट, फॉन्ट साइज, कलर्स, आइकन शेप्स व थीम देखी जा सकती है। शेयर की गई कुछ तस्वीरों में दो फोन लाल रंग के हींज के साथ देखे जा सकते हैं। माना जा सकता है कि कंपनी फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और रेड में पेश कर सकती है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मौजूद है।