comscore

Moto G73 5G की ऑफिशियल कीमत भारत लॉन्च से पहले हुई रिवील, 18 मार्च को शुरू होगी सेल

ट्वीट में टिप्सटर ने एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में Moto G73 5G फोन की कीमत के साथ सेल डेट और ऑफर की जानकारी मिलती है। भारत में यह फोन 10 मार्च को लॉन्च होगा

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 07, 2023, 07:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 10 मार्च को लॉन्च होगा Moto G73 5G फोन
  • लॉन्च से पहले फोन की कीमत और सेल हुई रिवील
  • सभी स्पेसिफिकेशन ऑफिशियल साइट पर हुए लिस्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola कंपनी G सीरीज के तहत जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। यह फोन Moto G73 5G है, जो कि भारत में 10 मार्च को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्च से चंद दिन पहले इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल कीमत और सेल तारीख की जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है। इसके अलावा, लॉन्च से पहले इस फोन के सभी फीचर्स भी कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लाइव हो गए हैं। news और पढें: Moto G73 5G पर शानदार ऑफर, सिर्फ 633 रुपये महीना देकर घर लाएं 50MP कैमरे वाला फोन

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए Moto G73 5G स्मार्टफोन की कीमत, सेल तारीख और फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो इस फोन की कीमत भारत में 18,999 रुपये होगी। हालांकि, सेल ऑफर के तहत इस फोन को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। news और पढें: Moto G73 के 5 सबसे बड़े राइवल स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

 


ट्वीट में टिप्सटर ने एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में फोन की कीमत के साथ सेल डेट और ऑफर की जानकारी मिलती है। पोस्टर की मानें, तो फोन की सेल 18 मार्च से Flipkart के जरिए भारत में शुरू होगी। साथ ही फोन में Midnight Blue और Lucent White कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Motorola Moto G73 5G Specifications

मोटो जी73 5जी फोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, ब्लूटूथ आदि मिलगा। इसमें IP52 रेटिंग भी मिलेगी।