Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 14, 2023, 02:45 PM (IST)
मोबाइल गेम की लत की वजह से एक और नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है। मामला दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का है, जहां घरवालों द्वारा नया मोबाइल फोन दिलाने से इंकार करने पर नाबालिग ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सोमवार 13 फरवरी को बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना के तहत आने वाले चाई-4 सेक्टर में रहने वाले सज्जन राजवंशी के 15 वर्षीय पुत्र सोमनाथ राजवंशी ने रविवार रात पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि नाबालिग युवक मोबाइल पर गेम खेलने का आदी था। फोन खराब होने पर उसने घरवालों से नया फोन दिलाने की जिद की, लेकिन घरवालों ने इससे मना कर दिया। मृतक नाबालिग इस बात से नाराज होकर पंखे से लटकर अपनी जान दे दी।
इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें मोबाइल फोन पर गेम खेलने की लत की वजह से युवाओं ने आत्महत्या की है। पिछले महीने जनवरी में हरियाणा के झज्जर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें लड़की घरवालों से नए मोबाइल फोन खरीदने की जिद कर रही थी। घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से नया मोबाइल फोन खरीदने से इंकार कर दिया था, जिसका बाद लड़की ने मौका देखकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी।
पिछले साल मुंबई के एक 16 साल के नाबालिग ने मोबाइल गेम खेलने से मना करने पर आत्महत्या कर ली थी। युवक की मां ने जब उसे मोबाइल गेम खेलने से रोका तो उसने लोकल ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में PUBG गेम खेलने के आदी युवक ने गेम में मिली हार के बाद आत्महत्या कर ली थी।