comscore

Microsoft Teams में आने वाला है अनोखा फीचर, ये खुद बताएगा आप ऑफिस में हो या नहीं

क्या आप जानते हैं कि अब Microsoft Teams खुद बताएगा कि आप ऑफिस में हैं या घर से काम कर रहे हैं? जी हां, माइक्रोसॉफ्ट एक नया फीचर लाने जा रहा है जो Wi-Fi से कनेक्ट होकर आपकी लोकेशन ऑटोमैटिक पहचान लेगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 27, 2025, 05:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft अब अपने फेमस प्लेटफॉर्म Microsoft Teams में एक ऐसा नया फीचर लाने की तैयारी में है, जो कर्मचारियों की ऑफिस उपस्थिति को ऑटोमैटिकली ट्रैक करेगा। यह फीचर ऑफिस के Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट होकर खुद ही पहचान लेगा कि कोई कर्मचारी दफ्तर में है या घर से काम कर रहा है। कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य हाइब्रिड वर्क मॉडल को और आसान बनाना है, ताकि टीम के सदस्य यह जान सकें कि कौन ऑफिस में मौजूद है और कौन रिमोट काम कर रहा है। यह अपडेट दिसंबर 2025 से दुनियाभर में Windows और macOS वर्जन के लिए रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर

कैसे करेगा काम यह नया फीचर?

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, अगर किसी कर्मचारी का डिवाइस कंपनी के आंतरिक Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ा हुआ है तो Teams अपने आप उस यूजर की लोकेशन को ऑफिस के रूप में सेट कर देगा। इसका मतलब यह है कि जैसे ही कोई कर्मचारी ऑफिस के Wi-Fi से कनेक्ट होगा, उसका Teams स्टेटस दिखा देगा कि वह दफ्तर में है। वहीं अगर वह घर या किसी बाकी जगह से लॉगिन करता है तो Teams उसकी लोकेशन ‘वर्क फ्रॉम होम’ दिखाएगा। यह सिस्टम टीम के बाकी सदस्यों के लिए यह जानना आसान बना देगा कि कौन कहां से काम कर रहा है। हालांकि इस फीचर को लेकर प्राइवेसी को लेकर चिंताएं भी सामने आ रही हैं क्योंकि यह फीचर कर्मचारियों की मूवमेंट को ट्रैक करने का माध्यम बन सकता है। news और पढें: Skype यूजर्स के लिए बुरी खबर! 5 मई से बंद हो जाएगा ऐप, Teams पर ऐसे करें माइग्रेट

माइक्रोसॉफ्ट और कौन-से नए फीचर्स ला रहा है?

Microsft Teams में यह ऑटो लोकेशन ट्रैकिंग के अलावा भी कई नई प्रोडक्टिविटी और AI आधारित सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। हाल ही में कंपनी ने ‘Savs Message’ फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर अपनी जरूरी चैट्स और मैसेजेस को सेव कर सकेंगे ताकि बाद में आसानी से एक्सेस किया जा सके। इसके अलावा आने वाले अपडेट में यूजर अपने हिसाब से कीबोर्ड शॉर्टकट्स को कस्टामाइज कर सकेंगे, जिससे अक्सर इस्तेमाल होने वाले आइकॉन या ऐक्शंस तक पहुंच और तेज हो जाएगी। यह फीचर्स खासकर उन प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद होंगे जो दिनभर Teams का इस्तेमाल करते हैं। news और पढें: Microsoft Teams में आया बड़ा अपडेट, AI की मदद से ऐप में ही बना पाएंगे Canva जैसी फोटो

Copilot AI से Microsoft Teams कैसे होगा और भी स्मार्ट?

Microsft अपने AI असिस्टेंट Copilot को भी Teams में और ज्यादा शक्तिशाली बना रहा है। यह फीचर रिकॉर्डेड मीटिंग्स, चैट और शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स का एनालिसिस करके इंस्टेंट समरी और इनसाइट्स देगा। यूजर्स चाहें तो Copilot से सवाल पूछ सकेंगे, जैसे ‘प्रेजेंटेशन में किस स्लाइड पर क्या फीडबैक मिला?’ या ‘कौन से प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिके?’ कंपनी का कहना है कि यह Copilot Screen Context फीचर अगस्त 2026 तक सभी प्लेटफॉर्म्स Android, iOS, macOS, Windows और Web पर उपलब्ध होगा। इस तरह Microsoft Teams को एक AI-powered all-in-one प्रोडक्टिविटी हब में बदलने की दिशा में यह बड़ा कदम है।