comscore

ChatGPT Atlas के बाद Microsoft ने Edge को बनाया सुपर स्मार्ट AI ब्राउजर, Copilot में आया ये कमाल का Mode

Microsoft ने अपने Edge ब्राउजर को अब सुपर स्मार्ट AI ब्राउजर बना दिया है, नया Copilot Mode आपके ऑनलाइन काम को आसान और तेज बना सकता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 24, 2025, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft ने अपने Edge ब्राउजर में बड़ा अपडेट पेश किया है, जिससे इसे ‘AI ब्राउजर’ का दर्जा मिल गया है। नए Copilot Mode के जरिए यूजर्स को एक स्मार्ट असिस्टेंट मिलेगा जो वेब ब्राउजिंग को और ज्यादा इंटरैक्टिव बनाएगा। यह असिस्टेंट अब फॉर्म भर सकता है, पेज का समरी दे सकता है, कई टैब्स को ट्रैक कर सकता है और ऑनलाइन कामों में गाइड कर सकता है। Microsoft के अनुसार इसका मकसद रोजमर्रा के ऑनलाइन कामों को आसान बनाना और यूजर्स का समय बचाना है। news और पढें: Microsoft Windows 11 में ला रहा है AI, Hey Copilot और विजन फीचर्स होंगे शामिल

इसमें क्या-क्या नया है?

Microsoft Edge के Copilot में अब कई नए AI-फीचर्स जोड़े गए हैं, इनमें सबसे खास है ‘Journeys’ यह फीचर आपके खुले हुए टैब्स को देखता है और बताता है कि आपने कौन-से पेज और सर्च एक-दूसरे से कैसे जुड़े हैं। इससे रिसर्च या ट्रैवल प्लान बनाने जैसी चीजें आसानी से हो जाएंगी। इसके अलावा ‘Actions’ फीचर है, जो सीधे ऑनलाइन फॉर्म भरने या कुछ खास काम करने में मदद करता है, लेकिन अभी यह फीचर केवल अमेरिका में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। एक नया डायनामिक Copilot पैन भी आया है। यह ब्राउजर के साथ हमेशा दिखाई देता है और यूजर को बिना पेज छोड़े चैट या समरी की सुविधा देता है। news और पढें: क्या है ChatGPT Pulse? जो आपकी डेली लाइफ बनाएगा आसान

क्या हमारा डेटा सुरक्षित है?

Microsoft ने बताया है कि Copilot Mode आपके प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। AI सिर्फ तब आपके खुले टैब्स या ऑनलाइन काम देख सकता है जब आप उसे अनुमति दें। अगर आप चाहें तो AI के ये फीचर्स कभी भी बंद कर सकते हैं। Microsoft का कहना है कि Copilot Mode उनकी सुरक्षा और परफॉर्मेंस नियमों का पालन करता है, जिससे आपका डेटा सुरक्षित रहता है। साधारण शब्दों में बोलें तो, AI आपका काम आसान बनाने के लिए है, लेकिन आपकी प्राइवेट जानकारी हमेशा सुरक्षित रहती है। news और पढें: Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

Copilot Mode कैसे एक्टिवेट करें

Copilot Mode का इस्तेमाल करना आसान है। बस Edge ब्राउजर खोलें, अपने Microsoft अकाउंट से साइन इन करें और नया मोड ऑन कर दें। यह अपडेट Windows और macOS दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी Copilot मार्केट्स में धीरे-धीरे उपलब्ध हो रहा है। वहीं Copilot Actions अभी केवल अमेरिका में प्रिव्यू में हैं। Microsoft का कहना है कि आने वाले समय में यह फीचर और देशों में भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे यूजर्स को AI की मदद से ऑनलाइन कार्यों में और सुविधा मिलेगी।