Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 08, 2025, 03:59 PM (IST)
Microsoft Copilot GPT-5
Microsoft ने अपने AI चैटबॉट Copilot में अब नया स्मार्ट मोड शामिल कर दिया है, जो OpenAI के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल मॉडल GPT-5 पर आधारित है। यह चैटबॉट पहले से ही विंडोज कंप्यूटर में इनबिल्ट आता है, लेकिन अब इसमें स्मार्ट मोड के जरिए और भी तेज और समझदार जवाब मिलेंगे। OpenAI ने कुछ दिन पहले ही GPT-5 को लॉन्च किया था और अब Microsoft ने इसे अपने AI टूल्स में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.1 मॉडल, अब ChatGPT में आएंगे ये बदलाव
GPT-5 सिर्फ Copilot तक सीमित नहीं रहेगा। Microsoft ने इसे अपने बाकी AI टूल्स जैसे Microsoft 365 Copilot, Azure AI Foundry और GitHub Copilot में भी शामिल कर दिया है। अगर आप GPT-5 को आजमाना चाहते हैं, तो Copilot की वेबसाइट पर जाकर ब्राउजर में इसे ओपन करें और टेक्स्ट बॉक्स के नीचे दिख रहे “मॉडल सिलेक्टर” में जाकर “Smart Mode” को चुनें। हालांकिृ ये फीचर अभी सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे सभी को इसका एक्सेस मिल जाएगा। और पढें: आज से भारत में 'ChatGPT Go' 1 साल के लिए हुआ मुफ्त, ऐसे करें एक्टिवेट और पाएं फ्री एक्सेस
Techlusive की टीम ने खुद Copilot का नया स्मार्ट मोड इस्तेमाल किया और पाया कि GPT-5 की स्पीड और जवाब देने की क्षमता पुराने मॉडल्स की तुलना में काफी बेहतर है। जहां ChatGPT का फ्री वर्जन कुछ सवालों के बाद पुराने मॉडल पर शिफ्ट हो जाता है, वहीं Copilot में ऐसा कोई लिमिटेशन नजर नहीं आई। सबसे अच्छी बात यह है कि Copilot का स्मार्ट मोड इस्तेमाल करने के लिए आपको Microsoft अकाउंट की भी जरूरत नहीं है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा अपडेट, मिलेगा ये कमाल का फीचर
Microsoft के मुताबिक, उनकी AI Red Team ने GPT-5 को टेस्ट किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मॉडल सुरक्षित है और इसका गलत इस्तेमाल ना हो सके। रिपोर्ट में कहा गया कि GPT-5 में अब तक के सभी OpenAI मॉडल्स में सबसे मजबूत AI सेफ्टी प्रोफाइल देखने को मिली है। Microsoft 365 Copilot में इसका फायदा यूजर्स को लंबे सवाल-जवाब में सही ट्रैक पर बने रहने, ईमेल के जवाब तैयार करने और डॉक्युमेंट्स को एनालाइज करने में मिलेगा। GitHub Copilot में भी GPT-5 के आने से कोड क्वालिटी और यूजर एक्सपीरियंस में बड़ा सुधार देखा गया है।