Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 11, 2023, 05:04 PM (IST)
MediaTek ने इस साल की शुरुआत में Dimensity 6000 सीरीज के तहत Dimensity 6020 और 6080 चिपसेट को पेश किया था। अब कंपनी ने लाइनअप के नए प्रोसेसर Dimensity 6100+ को लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत है कि यह स्मार्टफोन की पावर कंज्पशन और बैटरी यूसेज को कम करता है। वहीं, यह प्रोसेसर वाइब्रेंट डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी और AI तकनीक पर काम करने वाले कैमरा को भी सपोर्ट करता है। और पढें: 2nm टेक्नोलॉजी पर बने MediaTek Dimensity 9500 Chip की लॉन्च डेट कंफर्म, 100fps से ज्यादा स्पीड पर खेल पाएंगे गेम
MediaTek Dimensity 6100+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.95 GHz है। यह Cortex-A78 और Arm Mali-G77 MC9 GPU के साथ मिलकर काम करता है, जिससे बेहतर ग्राफिक्स मिलेंगे। वहीं, यह प्रोसेसर 200MP सिंगल कैमरा और 3 64MP के कैमरा लेंस को सपोर्ट करता है। और पढें: Oppo A38 फोन हुआ सस्ता, कंपनी ने 3000 रुपये घटा दी कीमत
मीडियाटेक का नया प्रोसेसर बेहतर डिस्प्ले के लिए 144Hz फुल HD+ या 90Hz क्वाड HD+ रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें 5G Sub-6, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, GPS और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं। इसके अलावा, यह चिप 16GB LPDDR5 रैम और 1TB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ काम करती है। और पढें: AI फीचर्स के साथ MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर पेश, जानें क्या है खास
कंपनी ने अपनी नई चिप में MediaTek HyperEngine 5.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करती है और स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। इसके साथ ही प्रोसेसर कंपनी की एआई कैमरा तकनीक को सपोर्ट करता है। इससे इमेज की क्वालिटी बेहतर होगी और यूजर्स को एडवांस्ड फीचर मिलेंगे।
मीडियाटेक के डेप्युटी जनरल मैनेजर CH Chen का कहना है कि आज के समय में ज्यादातर मार्केट में 5G टेक्नोलॉजी तेजी से लॉन्च की जा रही है। ऑपरेटर्स भी लोगों को 4जी से 5जी की ओर लाने में लगे हैं। ऐसे में डेवलप्ड चिपसेट का सपोर्ट मोबाइल में देना अनिवार्य है। इस वजह से MediaTek Dimensity 6000 सीरीज को पेश किया गया है। इस लाइनअप में आने वाले प्रोसेसर डिवाइस मेकर्स को आगे रखेंगे। इन चिप के इस्तेमाल से डिवाइस की परफॉर्मेंस और पावर बढ़ेगी, जबकि मटेरियल कॉस्ट कम हो जाएगी।
मीडियाटेक का कहना है कि इस साल की तीसरी तिमाही से स्मार्टफोन्स को Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, कंपनी ने नई चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स के नाम का ऐलान अभी तक नहीं किया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कंपनी नए प्रोसेसर को सपोर्ट करने वाले फोन के बारे में अहम घोषणा कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने मई में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर को लॉन्च किया था। यह चिपसेट पुराने प्रोसेसर की तुलना में काफी फास्ट है। यह चिप बैटरी की खपत को कम करती है और परफॉर्मेंस को सुधारती है।