comscore

Made By Google 2025: गूगल के मेगा इवेंट का ऐलान, Pixel 10 और Pixel Watch 4 से इस दिन उठेगा पर्दा

Made By Google 2025: गूगल इवेंट की डेट अनाउंस हो गई है। यह इवेंट अगले महीने यानी अगस्त में आयोजित होने वाला है। इसमें Google Pixel 10 के साथ-साथ Google Buds और Google Pixel Watch 4 से पर्दा उठाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 17, 2025, 10:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Made By Google 2025: दिग्गज टेक जाइंट गूगल ने अपने मेगा इवेंट मेड बाय गूगल 2025 का ऐलान कर दिया है। इस शानदार इवेंट में पिछले कई महीनों से चर्चा में बनी Google Pixel 10 सीरीज के साथ-साथ Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट में AI फीचर्स से जुड़ी अहम घोषणाएं भी की जा सकती हैं। news और पढें: Google Pixel 10 Pro Fold की सेल भारत में शुरू, ऐसे मिलेगा सीधे 10000 का डिस्काउंट

कब और कहां होगा इवेंट

कंपनी के मुताबिक, Made By Google 2025 इवेंट 20 अगस्त 2025 को न्यू यॉर्क में आयोजित होने वाला है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम को भारत में रात 10:30 बजे से कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकेगा। news और पढें: 4970mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाले Google Pixel 10 पर 7000 का Discount, यहां मिल रही धमाका Deal

Google Pixel 10

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 10 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और Tensor G5 चिप मिल सकती है। सुरक्षा के लिए फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।

इस डिवाइस में फेस अनलॉक के साथ अल्ट्रा सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसकी बैटरी 4970mAh की होगी, जिसे 29 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। वहीं, यह फोन ग्राहकों के लिए Obsidian, Frost, Lemongrass और Indigo कलर में अवेलेबल होगा।

Google Pixel 10 Pro and 10 Pro XL

गूगल पिक्सल 10 प्रो और 10 प्रो एक्सएल Android 16 पर काम करेंगे। पिक्सल 10 प्रो में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके बड़े मॉडल यानी पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में 6.8 इंच की स्क्रीन दी जाने की संभावना है। इन दोनों में 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो फोटो क्लिक करने के लिए अपमकिंग स्मार्टफोन्स में 50MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, दोनों फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

गूगल पिक्सल 10 प्रो 29 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4870mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। वहीं, पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में 39 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5200mAh की बैटरी मिल सकती है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम, फिजिकल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

Google Pixel Watch 4

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग गूगल पिक्सल 4 में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इस वॉच में फास्ट वर्किंग के लिए क्वालकॉम की SW5100 चिप, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी जाने की संभावना है।

इस स्मार्टवॉच में सेहत क ध्यान रखने के लिए SpO2 से लेकर हार्ट-रेट ट्रैकर तक दिया जाएगा। इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक और स्पीकर भी मिलेगा। इसके अलावा, वॉच को 5 ATM और IP68 की रेटिंग भी दी जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि वॉच पानी में होने के बावजूद काम करेगी।