comscore

LG MyView स्मार्ट मॉनिटर में 27 इंच और 32 इंच मॉडल हुए लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये से शुरू

LG MyView Smart Monitors भारत में लॉन्च हो गए हैं, जिसमें 27 और 32 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। इन मॉनिटर्स पर स्मार्ट टीवी की तरह OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। जानें कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2024, 03:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • LG MyView Smart Monitors भारत में हुए लॉन्च
  • इनमें 27 इंच 32 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं
  • इनकी सेल शुरू हो चुकी है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

LG MyView Smart Monitors को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्क्रीन साइज 27 इंच और 32 इंच मॉडल पेश किए हैं। खूबियों की बात करें, तो दोनों ही मॉनिटर्स में आप स्मार्ट टीवी की तरह सीधे इंटरनेट से OTT कॉन्टेंट को स्ट्रीम कर सकेंगे। इसमें Amazon Prime, Disney+Hotstar, Netflix आदि का सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा, मॉनिटर्स में कनेक्टिविटी के लिए कीबोर्ड और माउस का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह webOS 23 पर काम करते हैं। इतना ही नहीं इन मॉनिटर्स में स्मार्ट फीचर मिलता है, जिसमें LG ThinQ app के जरिए आप मॉनिटर्स को कंट्रोल कर सकेंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: LG ने 27 इंच तक के तीन नए मॉनिटर्स भारत में किए लॉन्च, कीमत 6,299 रुपये से शुरू

LG MyView Smart Monitors: Price, Availability

कीमत की बात करें, तो LG MyView Smart Monitors की शुरुआती कीमत 24,500 रुपये है। इनकी सेल Amazon, Flipkart व LG वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। ऑफर की बात करें, तो कंपनी ने लॉन्च के तहत लिमिटेड-टाइम ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत आप 27 इंच मॉडल को अभी 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, 32 इंच मॉडल 19,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

LG MyView Smart Monitors Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो LG MyView Smart मॉनिटर में 27 इंच और 32 इंच स्क्रीन साइज मॉडल पेश किया गया है। दोनों ही मॉनिटर्स में स्क्रीन-साइज को छोड़कर एक-जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनके डिस्प्ले full HD 920×1080 पिक्सल रेजलूशन के साथ आते हैं। डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इन मॉनिटर्स में 178 डिग्री तक व्यूविंग एंगल मिलते हैं। डिस्प्ले के चारों किनारे पर मोटे बेजल्स दिए गए हैं।

साथ ही ये मॉनिटर्स webOS 23 पर काम करते हैं। इसके साथ मॉनिटर्स में Amazon Prime, Disney+Hotstar, Netflix जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें LG चैनल्स भी फीचर किए गए हैं, जिसमें 300 से ज्यादा प्रोग्राम क देखा जा सकता है।

इसके अलावा, मॉनिटर में स्मार्ट फीचर दिया गया है, जिसके जरिए आप Android और iOS स्मार्टफोन पर LG ThinQ ऐप के जरिए मॉनिटर्स को कंट्रोल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए मॉनिटर्स में वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है। जैसे कि हमने बताया इन मॉनिटर्स में माउट और कीबोर्ड कनेक्टिविटी भी दी गई है।