comscore

लॉन्च से पहले Lava Agni 2 का वीडियो आया सामने, ग्लास पैनल और चार कैमरे के साथ देगा दस्तक!

Lava Agni 2 5G को लॉन्च होने में केवल एक दिन रह गया है, लेकिन इससे पहले ही फोन की वीडियो ऑनलाइन लीक हो गई है। इस वीडियो में स्मार्टफोन के लुक को देखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2023, 05:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Agni 2 5G की वीडियो लीक हो गई है।
  • लीक वीडियो में फोन के लुक को देखा जा सकता है।
  • लावा का अपकमिंग मोबाइल 16 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन भारत में 16 मई को लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस का लैंडिंग पेज शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गया है, जिससे पुष्टि हो गई है कि इसकी सेल इस ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से की जाएगी। इस ही बीच टिप्सटर सुधांशू अंभोर ने एक वीडियो साझा किया है। इस लीक वीडियो में अपकमिंग स्मार्टफोन लावा अग्नी 2 को देखा जा सकता है।

ग्लास रियर पैनल से होगा लैस

टिप्सटर सुधांशू अंभोर द्वारा शेयर की गई वीडियो को देखने से पता चलता है कि Lava Agni 2 फोन ग्लास रियर पैनल और गोल आकार के क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।

मिलेगा MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर

अमेजन पर लाइव हुई माइक्रो साइट से पहले क्लियर हो गया है कि लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन में Dimensity 7050 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

अन्य डिटेल

अब तक सामने आई लीक्स के आधार पर कहा जा सकता है लावा अग्नी 2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। यूजर्स को अपकमिंग मोबाइल में 16MP सेल्फी कैमरा के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा।

मिड रेंज में हो सकती है कीमत

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Lava Agni 2 5G की कीमत 20 हजार से कम रखी जा सकती है। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

पिछले साल लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

आपको बता दें कि लावा ने पिछले साल Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फीचर पर नजर डालें, तो यह मोबाइल 6.5 इंच के HD+ IPS डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 12 पर काम करता है।

शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है।