comscore

iQOO Z9 जबरदस्त फीचर्स के साथ लेगा भारतीय बाजार में एंट्री, BIS पर हुआ लिस्ट

IQOO Z9 भारतीय बाजार में आने वाला है। इस स्मार्टफोन को BIS पर स्पॉट किया गया है। इससे पहले मोबाइल फोन के फीचर्स सामने आए थे।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2024, 11:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z9 आने वाला है।
  • इस फोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं।
  • अब स्मार्टफोन को BIS पर स्पॉट किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO ने जेड 8 को पिछले साल लॉन्च किया था। अब स्मार्टफोन कंपनी इस मोबाइल फोन के सक्सेसर के तौर पर iQOO Z9 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। इस दौरान अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर्स सामने आ चुके हैं। इस डिवाइस को Bureau of Indian Standards यानी BIS पर देखा गया है, जिससे इसकी लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है। हालांकि, लिस्टिंग से आइक्यू जेड 9 की लॉन्च डेट या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: iQOO Z10 5G के नए टीजर में दिखा फोन का डिजाइन, दो कलर में होगा लॉन्च

गिज्मोचाइना की अनुसार, iQOO Z9 को Bureau of Indian Standards (BIS) डेटाबेस पर देखा गया है। इसका मॉडल नंबर I2302 है। इस लिस्टिंग से माना जा रहा है कि फोन को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले फोन को Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया था, जिससे पता चला कि हैंडसेट ब्लूटूथ 5.3 और 5G से लैस होगा। news और पढें: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले iQOO Z9 5G पर Discount, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका

iQOO Z9 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

हाल ही में टेक टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि अपकमिंग आइक्यू जेड 9 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1.5K होगा। बेहतर वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

कितनी होगी बैटरी

पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो आइक्यू जेड 9 में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

संभावित कीमत

आइक्यू जेड 9 की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ मार्च में पेश किया जा सकता है।

iQOO Z8

पिछले साल लॉन्च हुए आइक्यू जेड 8 की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.64 इंच का आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 चिप, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसके रियर में 64MP का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।