
iQOO अपने स्मार्टफोन लाइनअप में नया फ्लैगशिप डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम iQOO 13 5G है। इस फोन को iQOO 12 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत का पता चला है। अब टिप्सटर ने हैंडसेट से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। चलिए जानते हैं…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन ब्रांड iQOO 13 5G को बाजार में उतारेगा। इसके प्रो वर्जन को मार्केट में नहीं पेश किया जाएगा। फीचर्स पर नजर डालें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन में 2के रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जो अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।
इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। इसको IP68 की रेटिंग भी मिलेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
हाल ही में सामने आई लीक्स के अनुसार, आइक्यू 13 को इस साल अगस्त में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और प्राइसिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।
iQOO Z9x 5G को पिछले महीने यानी मई में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत मिड सेगमेंट में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है।
आइक्यू जेड9एक्स में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में फोटो खींचने के लिए 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी लगी है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language