comscore

iQOO 12 फोन Amazon India पर हुआ लिस्ट, 12 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च

IQOO 12 फोन की लॉन्च डेट रिवील हो चुकी है। लॉन्च से पहले यह फोन Amazon India पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के जरिए जानकारी मिली है कि यह फोन भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा।

Published By: Manisha | Published: Nov 14, 2023, 06:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को होगा लॉन्च
  • लॉन्च से पहले Amazon India पर लिस्ट हुआ फोन
  • फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से होगा लैस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 12 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चकी है। आइकू का यह प्रीमियम फोन भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले यह फोन Amazon India पर लिस्ट हो चुका है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की उपलब्धता से जुड़ी डिटेल। सामने आ गई है। साथ ही फोन के प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी रिवील की गई है। बता दें, आइकू 12 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन शामिल है। आइकू 12 फोन के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। news और पढें: 512GB storage Phones: 512GB स्टोरेज वाले धाकड़ फोन, स्टोरेज फुल होने की टेंशन होगी खत्म

iQOO 12 फोन 12 दिसंबर लॉन्च से पहले Amazon India पर लिस्ट हो चुका है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आई है। इस लिस्टिंग से यह भी जानकारी मिली है कि आइकू 12 फोन खरीद के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा। news और पढें: 50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM वाले iQOO 12 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रही छूट

जैसे कि हमने बताया अमेजन पर iQOO 12 फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें प्रोसेसर की जानकारी शामिल है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, अन्य फीचर्स की डिटेल्स आने वाले दिनों में रिवील की जाएगी।

iQOO 12 Specifications

आइकू 12 फोन चीन में दस्तक दे चुका है। चीनी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो आइकू फोन 6.78 इंच 1.5K flat LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, फोन में Octa-Core Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, Omnivision OV50H सेंसर के साथ स्थित है। इसके साथ फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो सेंसर Omnivision OV64B के साथ मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।