comscore

iPhone SE 4 अब-कब होगा लॉन्च? आ गई नई डिटेल्स

IPhone SE 4 मंगलवार को लॉन्च होने वाला था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब नई लीक में फोन की नई लॉन्च डिटेल्स सामने आ गई है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2025, 05:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone SE 4 मार्केट में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है। पहले कहा जा रहा था कि यह बजट-फ्रेंडली आईफोन 11 फरवरी मंगलवार को लॉन्च होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद से ही यूजर्स इस फोन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में नए Apple डिवाइस लॉन्च कर सकती है। इसकी पहली अनाउंसमेंट आज बुधवार को हो सकती है। वहीं, दूसरा ऐलान शुक्रवार को किया जा सकता है। ऐसे में माना जा सकता है कि इस दौरान कंपनी iPhone SE 4, Apple Vision Pro का नया मॉडल और iPad 11 (2025) पेश कर सकती है। news और पढें: iPhone SE 4 Launch Live Streaming: आज लॉन्च होगा नया आईफोन! यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट

Mark Gurman ने अपने X पोस्ट के जरिए iPhone SE 4 लॉन्च से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल्स रिवील की है। लीक के मुताबिक, यह आईफोन मॉडल अब अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। इस दौरान कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट्स से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील करेगी। news और पढें: Apple के नए इवेंट की आ गई डेट, लॉन्च होगा iPhone SE 4!


जैसे कि हमने बताया इसके अलावा, कंपनी 2 बड़े ऐलान करने वाली है। पहला ऐलान आज बुधवार को किया जा सकता है, जबकि दूसरा ऐलान शुक्रवार को हो सकता है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी इस दौरान कौन-से प्रोडक्ट्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील करेगी।

माना जा रहा है कि iPhone SE 4 के साथ कंपनी iPad 11 (2025) और Apple Intelligence फीचर्स से लैस अपग्रेडेड Apple Vision Pro को लॉन्च कर सकती है। साथ ही नए MacBook Air मॉडल M4 चिप के साथ दस्तक दे सकता है। यदि लीक सही साबित होती है, तो कंपनी iPhone SE सीरीज के तहत नया मॉडल 3 साल बाद मार्केट में लेकर आने वाली है।

iPhone SE 4 leak specs

iPhone SE 4 फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। कंपनी ने इस फोन में Dynamic Island फीचर दिया है, जो कि अब-तक कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलता है। इसके अलावा, फोन Apple A18 चिप से लैस है। फोन में Apple Intelligence फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में FaceID सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन मे 24MP का फ्रंट कैमरा दिया है।