
रूस ने iPhones के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। रूस में अगले साल यानी 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी सरकारी अधिकारियों को iPhone इस्तेमाल करने से मना किया गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी अधिकारियों को आशंका है कि iPhones के इस्तेमाल से चुनाव में पश्चिमी देश खूफिया तरीके से दखल दे सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों को 1 अप्रैल तक iPhone के अल्टर्नेटिव डिवाइसेज यानी Android फोन पर शिफ्ट होने के लिए कहा गया है।
रूसी न्यूजपेपर Kommarsant की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेसिडेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन के डिप्टी चीफ ऑफ स्टॉफ ने सरकार द्वारा आयोजित एक सेमिनार में इस बात की घोषणा की है। क्रेमलिन के प्रवक्ता डिमित्री पेसकोव ने बताया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल ऑफिशियल बिजनेस के लिए नहीं किया जाना चाहिए। प्रवक्ता का ईशारा अमेरिकी कंपनी Apple के iPhones की तरफ था।
रूसी लीडिंग दैनिक द मास्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन की यह घोषणा पिछले कुछ सप्ताह से चले आ रहे वार्तालाप का फाइनल वर्ड था। इससे संबंधित एक सूत्र का कहना है कि क्रेमलिन ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले अधिकारियों को Android स्मार्टफोन खरीदने की सलाह दिया है। उन्होंने सभी iPhone यूजर्स को एंड्रॉइड डिवाइस पर शिफ्ट होने के लिए कहा है। साथ ही, यह भी ईशारा दिया है कि देश में जल्द ही iPhones को बैन किया जाएगा और चीनी और रूसी डिवाइसेज पर यूजर्स को शिफ्ट करने के लिए कहा जाएगा।
रूसी सरकार वहां की iOS और Android के विकल्प वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Aurora को लेकर काफी आशवस्त है। इसे वहां की टेलीकॉम कंपनी रोसटेलीकॉम द्वारा डेवलप किया गया है। रूस ने कई पश्चिमी देशों की टेक्नोलॉजी जैसे कि वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom को भी ऑफिशियल यूज करने से मना किया है। पिछले साल शुरू हुए रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बाद से कई अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने रूस में अपने दफ्तर बंद कर दिए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language