
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 23, 2025, 02:57 PM (IST)
iPhone 17 सीरीज इन दिनों काफी सुर्खियों में है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी जल्द ही iPhone 17 सीरीज के तहत नया किफायती मॉडल लेकर आने वाली है, जो कि iPhone 17e होगा। इस मॉडल से जुड़ी लीक्स सामने आनी शुरू हो चुकी है। लीक की मानें, तो Apple कंपनी इस डिवाइस को आईफोन 17 सीरीज लॉन्च के दौरान पेश नहीं करेगी। iPhone 16e की तरह इसे भी कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा। लीक में इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन सामने आ गई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
टिप्सटर Fixed Focus Digital ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए iPhone 17e से जुड़ी जानकारी रिवील की है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन मई 2026 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, टिप्सटर ने आईफोन 17ई की सटिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
आपको बता दें, iPhone 16e को कंपनी ने फरवरी 2025 में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 59,900 रुपये है। कंपनी ने iPhone SE सीरीज को रिप्लेस करते हुए ये नए मॉडल्स पेश करना शुरू किया है। आईफोन 16ई इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है। माना जा रहा है कि आईफोन 16ई की तरह ही कंपनी आईफोन 17ई को कम से कम कीमत में पेश कर सकती है। Apple इस फोन में AI (artificial intelligence) फीचर्स का सपोर्ट पेश कर सकती है। आईफोन 16ई को भी कई एआई फीचर्स के साथ पेश किया गया था। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
iPhone 16e के फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा, यह फोन A18 चिप से लैस है, जिसमें 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इसमें Face ID सेंसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। iPhone 16e में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।