
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 27, 2025, 02:20 PM (IST)
iPhone 17 Air price leaked ahead of launch. Check here. (Image Credits: Majin Bu)
Apple का बड़ा “Awe Dropping” लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPhone 17 सीरीज पेश करेगी। खबरों के मुताबिक इस बार सीरीज में 4 मॉडल होंगे… और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर
यह फोन अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm बताई जा रही है। हालांकि इसके नाम को लेकर अभी तक Apple की तरफ से कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया और टेक रिपोर्ट्स में चर्चा है कि इसे iPhone 17 Air कहा जाएगा, न कि iPhone 17 Slim। और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount
हाल ही में एक लीक ने इस चर्चा को और तेज कर दिया है। ‘X’ पर एक यूजर @FrigidJW ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी की लिस्ट दिखाई दे रही थी। इस लिस्ट में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ दो मॉडल्स को iPhone 17 Air नाम से दर्ज किया गया था। लिस्ट में स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस जैसी एक्सेसरीज का जिक्र था और साथ ही उनके लिए कंपैटिबल फोन मॉडल भी लिखे गए थे। इसका मतलब यह हो सकता है कि एक्सेसरीज बनाने वाले निर्माता पहले से ही “Air” नाम को मानकर चल रहे हैं। हालांकि यह लीक किसी भरोसेमंद स्रोत से नहीं आया है, इसलिए इस पर पूरी तरह भरोसा करना मुश्किल है। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
अब बात करते हैं iPhone 17 Air के फीचर्स की। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन सिर्फ 5.5mm पतला होगा और इसकी कीमत लगभग $949 (करीब 83,000 रुपये) हो सकती है। इसमें 6.6-इंच का ProMotion डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। iPhone 17 Air चार कलर्स में मिल सकता है ब्लैक, लाइट ब्लू, लाइट गोल्ड और वाइट। इसमें कंपनी का नया A19 Pro प्रोसेसर और 12GB RAM दी जा सकती है। कैमरे में पीछे 48MP का फ्यूजन कैमरा और सामने 24MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
हालांकि इसका डिजाइन बेहद स्लिम होगा, लेकिन इसकी वजह से बैटरी थोड़ी छोटी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Air की बैटरी क्षमता 3000mAh से कम हो सकती है। इसके बावजूद यह फोन परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों में बेहद खास होने वाला है। Apple का यह इवेंट 9 सितंबर को सुबह 10 बजे (PT टाइम) और रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि Apple आखिरकार इसे किस नाम से लॉन्च करता है iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim।