07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 स्कैम से सावधान! Flipkart डिलीवरी के दौरान हुआ बड़ा खेल

IPhone 15 scam: Flipkart सेल के दौरान देशभर में लोग जमकर iPhones की शॉपिंग कर रहे हैं। इसी बीच आईफोन से जुड़ा एक नया स्कैम सामने आ गया है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Oct 01, 2024, 04:37 PM IST

iPhone 15 (21)

iPhone 15 scam: Flipkart और Amazon पर इन दिनों फेस्टिव सेल की धूम है। इन सेल के दौरान ग्राहकों को विभिन्न प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन सब के बीच iPhone लवर्स भी काफी खुश हैं। दरअसल, Flipkart सेल के दौरान iPhones मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऑफर हाथ से न निकल जाए इसलिए Apple लवर्स सेल में आईफोन खरीद रहे हैं। हालांकि, ई-कॉमर्स की ऐसी बड़ी सेल के बीच स्कैम की भी कई खबरें सामने आती रहती हैं। कभी किसी के आईफोन बॉक्स में साबुन की टिक्की निकलती है, तो कभी किसी के बॉक्स में ईंट-पत्थर। इसी बीच बैंगलोर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां फर्जी डिलीवरी बॉय फर्जी प्रोडक्ट्स देते हुए कैमरे में कैद हो गया है।

Reddit यूजर ने iPhone 15 स्कैम से जुड़ा एक मामला शेयर किया है। अपनी पोस्ट में शख्स ने जानकारी दी कि उसकी बहन ने Flipkart सेल से आईफोन 15 खरीदा था, जिसके साथ उन्होंने Open Box Delivery का ऑप्शन चुना था। आपको बता दें, Flipkart प्रीमियम डिवाइस के लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी सुविधा देता है, जिसके तहत डिलीवरी एजेंट प्रोडक्ट आपके सामने ओपन करके दिखाता है।

फर्जी डिलीवरी एजेंट

हालांकि, इस केस में डिलीवरी एजेंट ने ओपन बॉक्स डिलीवरी करने से मना कर दिया। अपनी बात मनवाने के लिए डिलीवरी एजेंट एक-दो शख्स को बुलाया और बताया कि उनके यहां इस तरह की ओपन बॉक्स सर्विस उपलब्ध नहीं है। इस बीच एक और डिलीवरी एजेंट एड्रेस पर पहुंचता है, जो कहता है क वो ओपन बॉक्स डिलीवरी देगा। यह पूरा वाक्या फोन में रिकॉर्ड हो चुका था, इस वजह से उन्हें आईफोन 15 मिल गया।

शख्स ने दावा किया कि यदि वो पहले वाला पैकेज एक्सेप्ट कर लेता, तो यकीनन उसके साथ कोई न कोई स्कैम होने वाला था। उस पैकेज में पहले ही तरह साबुन की टिक्की या फिर ईंट-पत्थर निकलते।

TRENDING NOW

Flipkart Open Box delivery

पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इन स्कैम की संख्या इस तरह फेस्टिव सेल के दौरान काफी ज्यादा बढ़ जाती है। पुरानी कई सेल में इस तरह के कई स्कैम से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह के स्कैम से अपने यूजर्स को बचाने के लिए फ्लिपकार्ट ओपन बॉक्स डिलीवरी सर्विस प्रोवाइड करती है। इस सर्विस के तहत ई-कॉमर्स जाइंट प्रोडक्ट डिलीवरी के दौरान पैकेज ओपन करके प्रोडक्ट्स दिखाकर डिलीवर करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language