
Infinix Zero Book Ultra AI लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में Meteorite Phase डिजाइन दिया गया है, जिसमें Metal बॉडी दी गई है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Arc दिया गया है। इसमें 32GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 100W पावर अडैप्टर मिलता है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Infinix Zero Book Ultra AI को तीन मॉडल में पेश किया है। Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर व 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,990 रुपये है। Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर व 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,990 रुपये है। टॉप Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर व 32GB RAM+ 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 84,990 रुपये है। लैपटॉप में सिंगल सिल्वर कलर ऑप्शन मिलता है। उपलब्धता की बात करें, तो इसकी सेल 10 जुलाई से Flipkart पर शुरू होगी।
Infinix Zero Book Ultra – The Future of AI Computing ☄️
Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्सयहां भी पढ़ेंStarting from 59,990*
Exclusively on Flipkart!Sale starts 10th Julyhttps://t.co/uPt5iczXze#ZeroBookUltra #AIPC pic.twitter.com/2kkYofKUwq
— Infinix India (@InfinixIndia) June 29, 2024
फीचर्स की बात करें, तो Infinix Zero Book Ultra AI लैपटॉप में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले में आपको 400 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core Ultra (Ultra 5 / 7 / 9) प्रोसेसर से लैस है।
इसमें आपको 32GB LPDDR5x RAM और 1TB PCIe 4.0 स्टोरेज मिलती है। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें Ice Storm Dual Fan कूलिंग सिस्टम दिया गया है। ऑडियो के लिए Quad-array ऑडियो सिस्टम मिलता है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए लैपटॉप में AI-powered BeautyCam दिया गया है, जिसमें फेस ट्रैकिंग और बैकग्राउंड ब्लर फीचर मौजूद है। ऑडियो के लिए डुअल माइक्रोफोन लैपटॉप में दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एचडीएमाई पोर्ट मौजूद है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language