
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 22, 2023, 07:34 PM (IST)
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन अगस्त के अंत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां टीज कर रही है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि यह फोन गोल्ड और लैवेंडर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लाइव तस्वीरे शेयर की गई हैं। तस्वीर के साथ-साथ फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी रिपोर्ट में रिवील की गई है। लीक की मानें, तो इनफिनिक्स का यह अपकमिंग स्मार्टफोन दमदार 50MP सेल्फी कैमरा के साथ दस्तक देगा। इसके साथ फोन में 12GB RAM मिलेगी। बता दें, यह फोन Infinix Zero 20 5G स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। और पढें: 50MP Selfie Camera Phones: Vlogging करने के लिए बेस्ट रहेंगे ये फोन, मिलेगा 50MP फ्रंट कैमरा
Gsmarena की लेटेस्ट रिपोर्ट में Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें शेयर की गई हैं। इस तस्वीर के साथ-साथ रिपोर्ट में फोन में सेल्फी कैमरा और रैम से जुड़ी जानकारी लीक की गई है। लीक की मानें, तो इनफिनिक्स स्मार्टफोन मे सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा सेंसर फोन के डिस्प्ले के सेंटर में पंच-होल कटआउट में मौजूद होगा। साथ ही यह कैमरा सेंसर 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा। इतना ही नहीं इस कैमरा में कंपनी OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) का सपोर्ट भी देगी। और पढें: 108MP कैमरे वाले फोन पर भारी छूट, बेहद सस्ते में लाएं घर
यह तो रही सेल्फी कैमरा फीचर्स की बात, रिपोर्ट में इस फोन से जुड़े अन्य फीचर्स भी रिवील किए गए हैं। रिपोर्ट की मानें, तो फोन में 12GB RAM दी जाएगी, जिसके साथ 9GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। इस हिसाब से यूजर्स को इस फोन के साथ 21GB RAM का एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन की स्टोरेज 256GB तक की होगी। वहीं, वॉटर और डस्ट प्रूफ के लिए फोन में IP53 रेटिंग दी जाएगी। फीचर के साथ-साथ लीक तस्वीर में फोन का गोल्ड कलर ऑप्शन देखने को मिला है।
Infinix Zero 20 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। यह फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 60MP का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।