
Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट किफायती लैपटॉप ऑप्शन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में यूजर्स को 15.6-inchFull HD IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह 11th-generation Intel Celeron N5100 quad-core प्रोससेर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR4x RAM और दो 256GB / 512GB SSD स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने Infinix Y1 Plus Neo को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन है, जिसकी कीमत 20,990 रुपये है। वहीं, दूसरा 8GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन है, जिसकी कीमत 22,990 रूपये है। इस लैपटॉप में सिल्वर, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। वहीं, इनकी सेल 26 अप्रैल से Flipkart पर शुरू होगी।
The Infinix #INBookY1PlusNeo with a large 15.6inch FHD Display, Biggest Battery and Fastest Type-C Charging in segment, Windows 11, a Backlit Keyboard & more is here, starting at Rs. 20,990*! 🤯
Sale begins 26th April, on @flipkart 🔥
Know more: https://t.co/xd1WPop5Sn 🔗 pic.twitter.com/72EpGrLhaq
— Infinix India (@InfinixIndia) April 19, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स वाई1 प्लस नियो में 15.6 इंच Full HD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है, वहीं इसमें 250 Nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। लैपटॉप के किनारों पर पतले बेजल्स दिए गए हैं और लैपटॉप का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82 प्रतिशत का है। इसका साथ backlit keyboard दिया गया है, जिसमें एंटी-ग्लेयर ग्लास टचपैड मिलता है।
जैसे कि हमने बताया यह लैपटॉप 11th-generation Intel Celeron N5100 quad-core प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ कंपनी ने 8GB LPDDR4x RAM दी है। स्टोरेज के मामले में यूजर्स को 2 ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 256GB और 512GB ऑप्शन शामिल है।
लैपटॉप की बैटरी 40Wh की है, जोकि सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगी। इतना ही नहीं इसके साथ PD 3.0 45W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग स्पीड में Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप 60 मिनट 75 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, यह प्रीलोडेड Windows 11 के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 3 USB-C ports, 2 USB 3.0 ports, 1 HDMI 1.4 port, 1 SD card slot और 3.5mm audio/ microphone combo पोर्ट मिलता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 2MP का वेबकैम भी दिया गया है, जिसमें डुअल माइक्रोफोन का सपोर्ट और डुअल एलईडी फ्लैश यूनिट दी गई है। यह सभी फीचर्स आपको हाई-क्वालिटी वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस देंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language