05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix की बड़ी तैयारी, जल्द लेकर आएगा 260W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन!

Infinix रियलमी और शाओमी जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर देने 260W वायर फास्ट चार्जर के साथ फोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 02, 2023, 08:45 PM IST

infinix

Story Highlights

  • Infinix 260W का फास्ट चार्जर लाने की तैयारी कर रही है।
  • फास्ट चार्जर के साथ नया मोबाइल फोन लॉन्च हो सकता है।
  • फोन का डिजाइन Infinix Zero Ultra से मिलता है।

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में मोबाइल फोन की चार्जिंग क्षमता बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। हाल ही में Realme ने 240W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT 3 को पेश किया था। अब खबर है कि Infinix 260W वायर फास्ट चार्जिंग के साथ फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

260W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फोन!

GSM Arena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक फोटो सामने आई है, जिसमें 260W के थंडर चार्ज चार्जर को एक स्मार्टफोन के साथ देखा जा सकता है। यह फोन Infinix Zero Ultra जैसा दिख रहा है, जिसे नए साल की शुरुआत में पेश किया गया था। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 260W के चार्जिंग सिस्टम में चार 100W चार्ज पंप के साथ एक AHB (Advanced High-Performance Bus) सर्किट होगा, जो स्मार्टफोन तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा। इसके अलावा, सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी 100W वायरलेस चार्जिंग पर भी काम कर रही है।

कब लॉन्च होगा थंडर चार्ज चार्जर

रिपोर्ट की मानें, तो स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix 9 मार्च को 260W वाला चार्जर लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही नए मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है, जो जीरो अल्ट्रा का मॉडिफाइड वर्जन हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक 260W फास्ट चार्जिंग या फिर नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Infinix Zero Ultra की डिटेल

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा में 6.8 इंच का 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080*2400 पिक्सल है। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 200MP का मेन लेंस, दूसरा 13MP और तीसरा 2MP का सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 180W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं। वहीं, इस हैंडसेट की कीमत 32,999 रुपये है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language