Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 14, 2023, 01:44 PM (IST)
Infinix Inbook Y2 Plus लैपटॉप भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इस लैपटॉप के भारत लॉन्च को कंफर्म किया है। वहीं, अब इसके कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील हो गए हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का एंटी-ग्लेयर LCD Full HD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 260 nits की होगी। इसके अलावा, यह 11th-generation Intel Core i3 और i5 CPU से प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मौजूद होगी। इसकी बैटरी 50Wh की होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं लैपटॉप से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप भारत में लॉन्च, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर
Infinix ने प्रेस रिलीज के जरिए Infinix Inbook Y2 Plus लैपटॉप के कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील कर दिए हैं। बता दें, कंपनी ने हाल ही में इस लैपटॉप की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म की थी। हालांकि, लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है। लॉन्च डेट रिवील करने से पहले कंपनी ने इस लैपटॉप के फीचर्स की डिटेल्स से पर्दा उठा दिया है। और पढें: Infinix INBook Y2 Plus बजट लैपटॉप भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स की बात करें, तो Infinix Inbook Y2 Plus में 15.6 इंच का एंटी-ग्लेयर Full HD LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 260 nits की ब्राइटनेस दी जाएगी। इसके अलावा, यह लैपटॉप 11th-generation Intel Core i3 और i5 CPU प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ कंपनी लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज देगी। इसके अलावा, यह लैपटॉप backlit keyboard के साथ आएगा। इसमें 50Wh बैटरी देने वाली है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 60 मिनट की चार्जिंग पर 75 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है। साथ यह Windows 11 Home edition पर काम करेगा।
कीमत की बात करें, तो कंपनी Infinix Inbook Y2 Plus को 30 हजार से कम की कीमत में लॉन्च करेगी। लैपटॉप के फीचर्स के साथ कंपनी ने लैपटॉप की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में लैपटॉप तीन कलर ऑप्शन के साथ देखा जा सकता है, जिसमें ब्लू, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन शामिल हैं। हालांकि, लैपटॉप सेल की डेट लॉन्च के साथ रिवील की जाएगी। इस लैपटॉप को खरीद के लिए Flipkart पर लिस्ट किया जाएगा।
जैसे कि नाम से समझ आता है Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप मौजूद Infinix INBook Y1 Plus का सक्सेसर होने वाला है। इस लैपटॉप को फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था।