comscore

Infinix INBook X2 Slim लैपटॉप 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च, कीमत सिर्फ 27,990 से शुरू

Infinix INBook X2 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह 11th-generation Intel Core प्रोसेसर और 16GB RAM से लैस है। इसकी सेल Flipkart पर 9 जून से शुरू होगी। जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jun 02, 2023, 02:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix INBook X2 Slim की सेल Flipkart पर होगी शुरू
  • 11th-generation Intel Core प्रोसेसर से लैस है लैपटॉप
  • लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix ने अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए भारत में एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप Infinix INBook X2 Slim है। कंपनी ने इस लैपटॉप को 3 प्रोसेसर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसमें 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 वेरिएंट्स मिलते हैं। इसके साथ इसमें 16GB तक का RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप की बॉडी Aluminum alloy metal से बनी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।

Infinix INBook X2 Slim Pricing and availability

जैसे कि हमने बताया Infinix INBook X2 Slim लैपटॉप तीन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। 11th-generation Intel Core i3 प्रोसेसर में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 29,990 रुपये है। इसका एक 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 31,990 रुपये है। डिस्काउंट के साथ आप इन मॉडल्स को आप क्रमश: 29,990 रुपये और 30,990 रुपये में खरीद सकेंगे।

 


वहीं, दूसरी ओर 11th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 38,990 रुपये है। इसका एक 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 40,990 रुपये है। डिस्काउंट के साथ आप इन मॉडल्स को आप क्रमश: 29,990 रुपये और 30,990 रुपये में खरीद सकेंगे।

11th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 48,990 रुपये है। इसका एक 16GB RAM + 1TB स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत 50,990 रुपये है। सभी मॉडल्स की सेल Flipkart पर 9 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Infinix INBook X2 Slim Specifications

खूबियों की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट लैपटॉप में आपको 14 इंच का Full HD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits की है। इसके अलावा, यह लैपटॉप 11th-generation Intel Core i3, i5 और i7 प्रोसेसर मिलता है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 720P HD वेबकैम दिया गया है, जिसके साथ डुअल-स्टार एलईडी लाइट दी गई है। लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W PD 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह लैटॉप 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 802.11 ax, HDMI 1.4, SD card slot, 3.5mm हेडफोन जैक आदि दिया गया है। लैपटॉप का डायमेंशन 323.3 x 211.1 x 14.8 mm और भार 1.24 किलोग्राम है।