comscore

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान Disney+ Hotstar के साथ-साथ सरकार के ONDC की चांदी

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का फायदा Disney Plus Hotstar के साथ-साथ सरकार द्वारा समर्थित ONDC प्लेटफॉर्म को भी हुआ है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 17, 2023, 08:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले शनिवार वर्ल्ड कप मैच खेला गया।
  • इस मैच का फायदा Disney+ Hotstar के साथ ONDC को हुआ।
  • मैच के दौरान एक दिन में रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले का फायदा Disney+ Hotstar के साथ-साथ भारत सरकार के ONDC को भी हुआ है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस मैच के दौरान रिकॉर्ड 3.5 करोड़ की लाइवस्ट्रीम व्यूअरशिप हासिल की। वहीं, भारत सरकार द्वारा हाल में लॉन्च हुए ONDC (ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स) प्लेटफॉर्म को एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर रिसीव हुए हैं। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा समर्थित ONDC प्लेटफॉर्म को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान 65 हजार से ज्यादा प्योर रिटेल ऑर्डर मिले हैं, जो अब तक का एक दिन में मिला सबसे ज्यादा ऑर्डर है। news और पढें: IND vs PAK Live: वर्ल्ड कप के लिए आज भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, SonyLIV नहीं यहां देखें मैच LIVE

ONDC ने बनाया रिकॉर्ड

ONDC से जुड़े रिटेल को देश के 600 शहरों से यह ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा ऑर्डर फूड और बिव्रेज (पेय पदार्थ) के मिले हैं, जिसका हिस्सा 47 प्रतिशत रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान ONDC से जुड़े कई ऐप्स को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में सबसे ज्यादा ये ऑर्डर मिले हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 7,852, बेंगलुरू में इसके बाद 7,586, मुंबई में 3,770, पुणे में 3,729 और हैदराबाद में 3,231 ऑर्डर्स मिले हैं। वहीं, 70 से ज्यादा शहरों में 100 से ज्यादा ऑर्डर्स प्राप्त हुए हैं। news और पढें: India Vs Pakistan Asia Cup 2025: फ्री में देखना चाहते हैं Ind-Pak Match, अभी रिचार्ज करें ये खास प्लान

इस प्लेटफॉर्म पर इन दिनों नवरात्रि स्पेशल डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों ने कई ऐप्स के जरिए भारी मात्रा में ऑडर किए। यही नहीं, वीकेंड होने की वजह से भी लोगों ने घरों में रहकर मैच देखना पसंद किया, जिसकी वजह से ऑनलाइन डिमांड बढ़ी। news और पढें: IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, फोन पर ऐसे देखें लाइव

40 हजार से ज्यादा विक्रेता

भारत सरकार द्वारा समर्थित ONDC प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 40,000 सेलर्स 200 से ज्यादा शहरों से जुड़े हैं। इस नेटवर्क के जरिए जनवरी में 1,000 ट्रांजैक्शन्स किए गए जो सितंबर में बढ़कर 3.3 मिलियन तक पहुंच गए। सरकार ONDC को भी UPI की तरह ही ऑनलाइन शॉपिंग का लीडर बनाना चाहती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को अपनी पसंद के कोई भी प्रोडक्ट खरीदे जा सकते हैं।

सरकार ने ONDC को लोकल रिटेलर्स को एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देने के लिए लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपनी पसंद के लोकल मार्केट से ऑनलाइन प्रोडक्ट्स मंगाने की आजादी मिलती है।