25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

भारत में पहला क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क हुआ शुरू, हैक करने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम

देश का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क लिंक संचार भवन और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र कार्यालय के बीच शुरू हो गया है। फिलहाल, यह सुविधा आम यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 27, 2023, 05:00 PM IST

telecom

Story Highlights

  • देश में पहला क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क शुरू हो गया है।
  • यह सर्विस आम यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है।
  • इस सिस्टम को हैक करने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम।

भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग तकनीक पर आधारित टेलीकॉम नेटवर्क लिंक लॉन्च हो गया है। यह सर्विस अभी संचार भवन और राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित National Informatics Centre के कार्यालय के बीच उपलब्ध है। इस खास तकनीक वाली सर्विस को फिलहाल आम यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है।

चल रही है टेस्टिंग

केंद्र टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने आज यानी सोमवार को इंटरनेशनल क्वांटम एनक्लेव इवेंट के दौरान देश के पहले क्वांटम कंप्यूटिंग तकनीक पर आधारित टेलीकॉम नेटवर्क लिंक के शुरू होने की जानकारी दी है।

इस सर्विस को टेस्टिंग के तौर पर अभी संचार भवन और एनआईसी के बीच शुरू किया गया है। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में इस नेटवर्क को सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

नेटवर्क हैक करने पर मिलेगा इनाम

दूरसंचार मंत्री वैष्णव इवेंट के दौरान कहा कि हमने ‘हैकाथॉन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसके तहत क्वांटम कंप्यूटिंग तकनीक वाले टेलीकॉम लिंक को हैक करने पर 10 लाख का इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि टेलीकॉम नेटवर्क लिंक के सिस्टम में जिस एनक्रिप्शन का उपयोग किया गया है, उसे ब्रेक करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यदि कोई उसे सीमित समय में हैक कर लेता है, तो उसे इनाम की राशि दी जाएगी।

किसने तैयार किया नेटवर्क लिंक

टेलीकॉम मिनिस्टर वैष्णव ने बताया कि इस टेलीकॉम नेटवर्क लिंक को C-DoT ने बनाया है। साथ ही उन्होंने कंपनियों से इस सिस्टम के पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का भी अनुरोध किया है, जिससे भारतीय रेलवे में कम्युनिकेशन नेटवर्क बेहतर हो सकें।

6G की तैयारी शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में 5G नेटवर्क को शुरू हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन अब 6G की तैयारियां शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह 6G के टेस्टिंग बेड को लॉन्च किया।

TRENDING NOW

साथ ही, इस नेटवर्क के विजन से जुड़े दस्तावेज को भी साझा किया गया। उस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इससे डिजिटल इंडिया अभियान को ताकत मिलेगी। इससे देश का विकास तेजी से होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language