
IMC 2024: इंडियन मोबाइल कांग्रेस इवेंट में दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने 5G और IoT (Internet of Things) टेक्नोलॉजी से लैस सर्विस को शोकेस किया है। इनमें रेडी फॉर नेक्स्ट प्रोग्राम से लेकर एआई पावर्ड हाइब्रिड SD-WAN तक शामिल है। इसे ‘The Future is Now’ थीम दी गई है। कंपनी का मानना है कि उनके फ्यूचरिस्टिक सॉल्यूशन से भविष्य में लोगों को बहुत फायदा होगा। चलिए, जानते हैं कंपनी के इनोवेशन सॉल्यूशन से जुड़ी हर डिटेल।
Vodafone idea ने IMC 2024 इवेंट में ‘Ready for Next Program’ को दर्शाया है, जिसे साल 2022 में लॉन्च किया गया था। इसकी खासियत है कि यह छोटे और मध्यम कारोबारियों को फ्री में डिजिटल सलाहकार सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। इसके लिए कंपनी ने 16 क्षेत्रों में 1.6 लाख एमएसएमई के साथ हाथ मिलाया है।
वीआई ने मेगा इवेंट में Clinic in a Bag सर्विस को भी पेश किया है। इसके जरिए डॉक्टर मरीजों की रियल टाइम रिपोर्ट को प्राप्त कर सकते हैं, चाहें वे किसी भी स्थान पर हो। माना जा रहा है कि यह सेवा सबसे ज्यादा उन दूरदराज के क्षेत्रों में काम आएगी, जहां विशेषज्ञ और उपकरण की कमी है। कंपनी ने आगे बताया कि इस सर्विस के तहत 30 मेडिकल टेस्ट किए जा सकते हैं, जिनमें वाइटल, कार्डिएक एंड Pulmonary फंक्शन, ब्लड टेस्ट और स्क्रीनिंग शामिल हैं।
टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि आने वाले दिनों में लाइव eSports टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जहां प्लेयर्स भारत के दिग्गज गेमिंग इंफ्लूएंसर्स के खिलाफ खेल पाएंगे। इसके अलावा, 5G, IoT, AI और मशीन लर्निंग तकनीक की भी झलक दिखाई गई है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस Hybrid SD-WAN को भी इवेंट में दिखाया गया है। यह सिस्टम सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है, जिसका इस्तेमाल इंडियन एंटरप्राइस भविष्य में खुद को साइबर अटैक से सुरक्षित रखने के लिए कर पाएंगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language