comscore

HP Victus 15 गेमिंग लैपटॉप AMD Ryzen 9 के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

HP Victus 15 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में कई धाकड़ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। यहां जानें कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 17, 2025, 04:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HP Victus 15 AI gaming laptop: HP कंपनी ने Victus के तहत अपना नया गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है। HP Victus 15 (fb3025AX) के फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen 9 8000 सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ NPU व RTX 4000 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। लैपटॉप में 70Wh की बैटरी भी दी गई है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह आपको सिंगल चार्ज पर 8 घंटे से ज्यादा तक का बैकअप प्रोवाइड करेगी। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: लैपटॉप्स मिल रहे सस्ते, Apple का MacBook भी शामिल

HP Victus 15 (fb3025AX) Pricing and Availability

कंपनी ने HP Victus 15 (fb3025AX) को 1,12,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस गेमिंग लैपटॉप में Atmosphere Blue कलर ऑप्शन मिलता है। इस लैपटॉप को आप आज से Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। news और पढें: CES 2026: HP OmniBook Ultra 14, OmniBook और EliteBook X G2 सीरीज लॉन्च, जानिए कीमत

HP Victus 15 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो HP Victus 15 में 15.6 इंच का IPS LCD FHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसमें आपको flicker फ्री टेक्नोलॉजी और 300 Nits की मैक्स ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, लैपटॉप AMD Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ लैपटॉप में NPU दिया गया है, जो कि 16 TOPS AI परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसमें 8GB GDDR6 NVIDIA GeForce RTX 4060 GPU और 16GB DDR5 RAM दी गई है। इस लैपटॉप में Omen Tempest Colling सॉल्यूशन दिया है। news और पढें: Year Ender 2025: इस साल के Top 5 Gaming Laptops, हर तरह के क्रिएटिव कामों के लिए हैं परफेक्ट

HP Victus 15 की बैटरी 70Wh की है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 8 घंटे और 30 मिनट काम करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 30 मिनट की चार्जिंग पर यह लैपटॉप 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिया गया है। इसका वजन 2.29 kg है।