30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HP OmniBook X और EliteBook Ultra लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा Snapdragon X Elite प्रोसेसर

HP OmniBook X और HP EliteBook Ultra को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। दोनों लैपटॉप Copilot+ से लैस हैं। इनमें घंटो चलने वाली तगड़ी बैटरी भी दी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 21, 2024, 02:54 PM IST

HP OmniBook X

Story Highlights

  • HP ने नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं
  • इनमें Copilot+ का सपोर्ट मिलता है
  • इन लैपटॉप को फिलहाल भारत में पेश नहीं किया गया है

HP ने कंटेंट क्रिएटर और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए HP OmniBook X व HP EliteBook Ultra को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप में AI टेक्नोलॉजी वाला Copilot+ दिया गया है, जिसमें रीकॉल और लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यही नहीं लैपटॉप में क्वालकॉम का Snapdragon X Elite प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इनमें घंटो चलने वाली बैटरी मिलती है। नीचे जानते हैं नए लैपटॉप की डिटेल…

HP OmniBook X

HP OmniBook X में 14 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2240 x 1400 पिक्सल है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 32GB तक RAM, 2TB इंटरनल स्टोरेज और क्वालकॉम का Snapdragon X Elite चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा, लैपटॉप में 1 यूएसबी टाईप-ए, 3.5एमएम ऑडियो जैक और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

एचपी के नए लैपटॉप में 3-cell 59Wh की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फुल चार्ज में 26 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है। इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसको फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है। इसका वजन हल्का है और डायमेंशन 12.32 x 8.8 x 0.57 है। यह Meteor Silver और Ceramic White कलर में अवेलेबल है।

HP EliteBook Ultra

HP EliteBook Ultra को खासतौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। इस लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon X Elite प्रोसेसर और Adreno GPU दिया गया है। इसमें 16GB रैम, 1TB SSD स्टोरेज और 5MP का IR कैमरा मिलता है। साथ ही, लैपटॉप में प्रोटेक्शन के लिए माइक्रोसॉफ्ट का Pluton और कंपनी निर्मित Wolf Security suite भी दिया गया है।

एचपी के इस लैपटॉप में USB Type-C और USB Type-A पोर्ट, ऑडियो जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है। यह बहुत पतला है और इसका वजन भी कम है। इसकी बिल्ड क्वालिटी बढ़िया है।

TRENDING NOW

नए लैपटॉप की कीमत

HP OmniBook X और EliteBook Ultra लैपटॉप की शुरुआती कीमत क्रमश: 1,199 डॉलर (99,940 रुपये) और 1,699 डॉलर (लगभग 1,41,580 रुपये) है। इसकी सेल 18 जून से शुरू होगी। फिलहाल, इन लैपटॉप की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language