
Honor Pad X8a को कुछ दिन पहले साउदी में पेश किया गया था। अब स्मार्टफोन जाइंट Honor ने इस टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 11 इंच की जंबो स्क्रीन दी गई है, जिसमें छोटी-से-छोटी डिटेल को देखा जा सकता है। इस टैब में Qualcomm का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और दमदार बैटरी मिलती है। इसके अलावा, नए टैब में 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी है। आइए नीचे खबर में जानते हैं हॉनर के टैब के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
हॉनर पैड एक्स8ए Android 14 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टैब में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसका रेजलूशन 2.5के है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए टैबलेट में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
नए टैब में 8300mAh की अल्ट्र-बिग बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 14 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 85 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। यह 7.25mm पतला है और इसका वजन 495 ग्राम है।
स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने अपने नए टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है। इसमें सिम कार्ड स्लॉट नहीं मिलता है। इसके अलावा, टैब में गाने सुनने के लिए क्वाड स्पीकर दिए गए हैं।
Featuring an Ultra Large Display and an Incredibly Smooth Experience, the new Honor Pad X8a is designed to meet all your expectations.
Pre-book now- https://t.co/inhjbobYpF#ExploreHONOR #HONORPad pic.twitter.com/xki4UXKmQ1— Explore HONOR (@ExploreHONOR) September 6, 2024
Honor Pad X8a टैबलेट की भारत में कीमत 12,999 रुपये है। इस डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है। इसकी सेल 8 सितंबर 2024 से शुरू होगी।
हॉनर इस टैब से पहले MagicBook Art 14 laptop, Honor MagicPad 2 और Honor Magic V3 फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर चुका है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इन डिवाइस को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language