
Honor Magic 6 सीरीज को इस साल जनवरी में ग्लोबली पेश किया गया था। इस लाइनअप के तहत Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को उतारा गया। इनमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट्स में LTPO OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब खबर है कि इन दोनों डिवाइस को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी चल रही है। यह जानकारी टिप्सटर पारस गुग्लानी के हवाले से मिली है।
टेक टिप्सटर पारस का दावा है कि Honor Magic 6 को पहले लॉन्च किया जाएगा। वहीं, लाइनअप के टॉप मॉडल यानी Honor Magic 6 Pro को जुलाई में उतारा जाएगा। इन दोनों के आने से मार्केट में शाओमी, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। इससे पहले मार्च में कंपनी के सीईओ माधव सेठ (Madhav Seth) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज कर लॉन्च करने का संकेत दिया था।
हॉनर मैजिक 6 लाइनअप एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस सीरीज के फोन्स में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जबकि टॉप में 6.8 इंच की स्क्रीन मिलती है। इनकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
हॉनर मैजिक 6 में 5,450mAh की बैटरी दी गई है, जबकि प्रो मॉडल में 5,600mAh की बैटरी मिलती है। इन दोनों को IP68 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिहाज से मोबाइल फोन्स में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
हॉनर ने अभी तक आधिकारिक तौर पर हॉनर मैजिक 6 सीरीज की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरीज की शुरुआती कीमत 65 हजार के आसपास रखी जा सकती है।
आखिर में बताते चलें कि हॉनर ने इस साल फरवरी में Honor X9b को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 चिप दी गई है। इसमें 108MP का कैमरा और 5800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language