Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2025, 05:22 PM (IST)
HMD Pulse स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में भारत में लॉन्च हुआ था। वहीं, अब यह कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना सक्सेसर HMD Pulse 2 लाने की तैयारी में है। फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो यह फोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलाव, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: HMD Pulse 2 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, कीमत भी आई सामने!
@smashx_60 नामक X यूजर्स ने अपने हैंडल के जरिए HMD Pulse 2 फोन से जुड़ी जानकारी रिवील की है। टिप्सटर ने फोन के स्पेक्स ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। लीक की मानें, तो HMD Pulse 2 फोन 6.7 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में 4GB RAM दी जा सकती है। इसके साथ स्टोरेज में 128GB का ऑप्शन मिल सकता है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। और पढें: HMD 101 और HMD 100 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
HMD M-KOPA X3 (PULSE 2)
– IPS LCD 6.7″ HD+, 90Hz
– 50MP f/1.8 + 2MP / 8MP f/2.0
– Unisoc T7250 SoC
– 4/128GB, UFS2.1 + 256GB Micro SD
– 5,000mAh, 20W
– Android 15OS
– IP54, Side FPS, Smart Lighting, Custom Button, BT5.0, NFC, 4.5 network etc. pic.twitter.com/aEKgYtgjc4और पढें: HMD जल्द लेकर आ रहा बच्चों के लिए स्मार्टफोन, कॉलिंग के साथ कर भेज पाएंगे मैसेज
— HMD_MEME’S (@smashx_60) December 23, 2025
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ दूसरा कैमरा सेंसर 2MP का हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ कंपनी 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकती है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0 व NFC सपोर्ट दिया जा सकता है। HMD ने फिलहाल इस फोन से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की है।
HMD Pulse की बात करें, तो इस फोन में 6.65 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, यह फोन भी 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ आपको 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।