
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 04, 2025, 04:18 PM (IST)
GPT-5
OpenAI की अगली बड़ी पेशकश GPT-5 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और खुद कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन की बातों ने इस मॉडल को लेकर डर और उत्सुकता दोनों बढ़ा दी हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने GPT-5 को टेस्ट करने के बाद कहा कि उन्हें “बहुत नर्वस” महसूस हुआ। सैम ऑल्टमैन ने इसकी तुलना Manhattan Project से की, जो द्वितीय विश्व युद्ध में न्यूक्लियर बम बनाने की सीक्रेट योजना थी। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि AI टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसे कंट्रोल करने के लिए कोई नियम मौजूद नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि हम धीरे-धीरे एक ऐसे दौर की ओर बढ़ रहे हैं, जहां AI हमारे लिए सोचने लगेगा और यह काफी खतरनाक हो सकता है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा अपडेट, मिलेगा ये कमाल का फीचर
GPT-5 की एक पहली झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली। हुआ यूं कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक एनिमेटेड सीरीज Pantheon की तारीफ की। इस पर एक यूजर ने उनसे पूछा “क्या ये शो GPT-5 ने सजेस्ट किया था?” जवाब में सैम ने एक चैटबॉट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उस शो की तारीफ और क्रिटिक्स के रिव्यू स्कोर दिखाए गए थे। सैम ने साफ-साफ नहीं कहा कि वो GPT-5 ही था, लेकिन जिस तरह जवाब दिया गया छोटा, साफ और जानकारी से भरा उसे देखकर लोग समझ गए कि शायद ये नया और ज्यादा स्मार्ट मॉडल है। इससे ये भी लगता है कि GPT-5 गूगल-सर्च की तरह जल्दी और सही जवाब देने में माहिर हो सकता है। और पढें: क्या GPT-5 देता है गलत जवाब? OpenAI ने किया खुलासा
Listen carefully to what Sam Altman says here before you use ChatGPT…
और पढें: GPT-5 फ्री में चलाएं, Microsoft Copilot दे रहा मुफ्त एक्सेस,जानें कैसे करें इस्तेमाल
“If you go talk to ChatGPT about your most sensitive stuff and then there’s a lawsuit, we could be required to produce that … It makes sense to … really want the privacy clarity before you use it a lot.” pic.twitter.com/3IWqdYaEA3
— Chief Nerd (@TheChiefNerd) July 24, 2025
GPT-5 की चर्चा के बीच एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok ने भी माहौल में जोश भर दिया। Grok ने कहा कि “सटीक जवाब देना ही जीत है” और अपने आने वाले नए फीचर्स का भी संकेत दिया। साथ ही Grok ने यूजर्स से पूछा कि वे GPT-5 से सबसे पहले क्या “उधार” लेना चाहेंगे। यह दिखाता है कि AI की दुनिया में मुकाबला बहुत तेज हो चुका है। Google Gemini, Claude, Meta LLaMA जैसे मॉडल भी लगातार खुद को बेहतर बनाने में जुटे हैं। हर कंपनी चाहती है कि उनका मॉडल सबसे आगे निकले।
GPT-5 को लेकर लोगों में जहां उम्मीदें हैं, वहीं कुछ यूजर्स मजाक भी बना रहे हैं। किसी ने कहा कि GPT-5 को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह “स्क्रीन से निकलकर 3D प्रिंट करके जवाब देगा।” कुछ यूजर तो कह रहे हैं कि बस अगर यह ठीक से जवाब दे दे, तो वही काफी होगा। लेकिन इन मजाकों के बीच सबसे बड़ी बात सैम ऑल्टमैन का डर है। उन्होंने बार-बार कहा है कि इतनी ताकतवर AI अगर बिन कंट्रोल के आगे बढ़ी, तो यह मानवता के लिए चुनौती बन सकती है। ये बात सिर्फ मार्केटिंग नहीं, बल्कि एक गंभीर चेतावनी भी हो सकती है।