comscore

GPT-5: वो AI जिससे खुद Sam Altman को भी डर लगने लगा, क्या इंसानियत के लिए होगा खतरा?

सोचिए अगर एक AI इतना ताकतवर हो जाए कि खुद उसे बनाने वाले को भी डर लगने लगे। GPT-5 ऐसा ही एक मॉडल है, जिसे देखकर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी नर्वस हो गए। क्या यह इंसानों के लिए खतरा बन सकता है? आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 04, 2025, 04:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI की अगली बड़ी पेशकश GPT-5 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और खुद कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन की बातों ने इस मॉडल को लेकर डर और उत्सुकता दोनों बढ़ा दी हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने GPT-5 को टेस्ट करने के बाद कहा कि उन्हें “बहुत नर्वस” महसूस हुआ। सैम ऑल्टमैन ने इसकी तुलना Manhattan Project से की, जो द्वितीय विश्व युद्ध में न्यूक्लियर बम बनाने की सीक्रेट योजना थी। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि AI टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसे कंट्रोल करने के लिए कोई नियम मौजूद नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि हम धीरे-धीरे एक ऐसे दौर की ओर बढ़ रहे हैं, जहां AI हमारे लिए सोचने लगेगा और यह काफी खतरनाक हो सकता है। news और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा अपडेट, मिलेगा ये कमाल का फीचर

एक स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी

GPT-5 की एक पहली झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली। हुआ यूं कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक एनिमेटेड सीरीज Pantheon की तारीफ की। इस पर एक यूजर ने उनसे पूछा “क्या ये शो GPT-5 ने सजेस्ट किया था?” जवाब में सैम ने एक चैटबॉट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उस शो की तारीफ और क्रिटिक्स के रिव्यू स्कोर दिखाए गए थे। सैम ने साफ-साफ नहीं कहा कि वो GPT-5 ही था, लेकिन जिस तरह जवाब दिया गया छोटा, साफ और जानकारी से भरा उसे देखकर लोग समझ गए कि शायद ये नया और ज्यादा स्मार्ट मॉडल है। इससे ये भी लगता है कि GPT-5 गूगल-सर्च की तरह जल्दी और सही जवाब देने में माहिर हो सकता है। news और पढें: क्या GPT-5 देता है गलत जवाब? OpenAI ने किया खुलासा

Grok और बाकी AI मॉडल भी मैदान में

GPT-5 की चर्चा के बीच एलन मस्क का AI चैटबॉट Grok ने भी माहौल में जोश भर दिया। Grok ने कहा कि “सटीक जवाब देना ही जीत है” और अपने आने वाले नए फीचर्स का भी संकेत दिया। साथ ही Grok ने यूजर्स से पूछा कि वे GPT-5 से सबसे पहले क्या “उधार” लेना चाहेंगे। यह दिखाता है कि AI की दुनिया में मुकाबला बहुत तेज हो चुका है। Google Gemini, Claude, Meta LLaMA जैसे मॉडल भी लगातार खुद को बेहतर बनाने में जुटे हैं। हर कंपनी चाहती है कि उनका मॉडल सबसे आगे निकले।

सबसे बड़ा सवाल, क्या यह सुरक्षित है?

GPT-5 को लेकर लोगों में जहां उम्मीदें हैं, वहीं कुछ यूजर्स मजाक भी बना रहे हैं। किसी ने कहा कि GPT-5 को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह “स्क्रीन से निकलकर 3D प्रिंट करके जवाब देगा।” कुछ यूजर तो कह रहे हैं कि बस अगर यह ठीक से जवाब दे दे, तो वही काफी होगा। लेकिन इन मजाकों के बीच सबसे बड़ी बात सैम ऑल्टमैन का डर है। उन्होंने बार-बार कहा है कि इतनी ताकतवर AI अगर बिन कंट्रोल के आगे बढ़ी, तो यह मानवता के लिए चुनौती बन सकती है। ये बात सिर्फ मार्केटिंग नहीं, बल्कि एक गंभीर चेतावनी भी हो सकती है।