
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 06, 2025, 08:25 PM (IST)
Apple warning
भारत सरकार की संस्था CERT-IN (Indian Computer Emergency Response Team) ने Apple डिवाइस यूजर्स को लेकर एक सख्त चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में कहा गया है कि iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, TV और Vision Pro जैसे डिवाइसेज में खतरनाक सिक्योरिटी कमजोरियां (vulnerabilities) पाई गई हैं। ये कमजोरियां इतनी गंभीर हैं कि हैकर्स आपके डिवाइस में घुसपैठ करके डाटा चुरा सकते हैं, सिस्टम क्रैश कर सकते हैं या आपके डिवाइस को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं।
CERT-IN ने बताया कि यह खतरा उन यूजर्स को है जो पुराने Apple सॉफ्टवेयर वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपके iPhone में iOS 18.6 से पुराना वर्जन है, iPadOS 17.9.9 या 18.6 से पहले का वर्जन है, macOS Sequoia 15.6 से पहले का है, macOS Sonoma 14.7.7 से पहले का है या macOS Ventura 13.7.7 से पहले का है तो आप जोखिम में हैं। इसी तरह watchOS 11.6, tvOS 18.6 और visionOS 2.6 से पुराने वर्जन भी असुरक्षित हैं।
सरकार ने बताया कि इन डिवाइसेज में जो खामियां पाई गई हैं, वे कई तकनीकी कारणों से पैदा हुई हैं जैसे मेमोरी ओवरफ्लो, रेस कंडीशन, टाइप कंफ्यूजन और इंटेगर ओवरफ्लो। आसान भाषा में कहें तो हैकर्स एक स्पेशल रिक्वेस्ट भेजकर आपके डिवाइस को हैंग कर सकते हैं, डाटा एक्सेस कर सकते हैं, कोई भी प्रोग्राम रन कर सकते हैं और सिक्योरिटी को बायपास करके आपके डिवाइस को पूरी तरह कंट्रोल में ले सकते हैं। इससे डाटा चोरी, फाइनेंशियल फ्रॉड और डिवाइस का दुरुपयोग जैसे खतरे हो सकते हैं।
अगर आप Apple डिवाइस यूज करते हैं, तो आपको तुरंत अपने डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहिए। Apple ने इन सभी सिक्योरिटी खतरों के लिए नए अपडेट जारी किए हैं, जिससे ये समस्याएं खत्म हो जाएंगी। ध्यान रहे कि Apple आमतौर पर ऐसी खामियों की जानकारी तभी देता है जब उनका समाधान अपडेट के जरिए कर दिया गया हो। इसलिए बिना देर किए Settings में जाकर “Software Update” ऑप्शन पर क्लिक करके डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। यही एकमात्र तरीका है जिससे आप अपने डिवाइस और डाटा को हैकिंग के खतरे से बचा सकते हैं।