comscore

कार-बाइक की चाबी और पर्स कभी नहीं होंगे गुम, Google तैयार कर रहा है Tracking Tag

Google एक Tracking Tag पर काम कर रहा है और यह इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है। इस टैग की मदद से यूजर्स अपने किसी भी जरूरी सामान को गुम होने से बचा सकता है।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 17, 2023, 09:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google तैयार कर रहा है Tracking Tag।
  • Tracking Tag में इनबिल्ट स्पीकर और कई कलर मिलेंगे।
  • इस ट्रैकिंग टैग को Google I/O के दौरान पेश किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google को लेकर नई जानकारी सामने आई है कि वह Tracking Tag तैयार कर रहा है। इन ट्रैकिंग टैग को यूजर्स कार-बाइक की चाबी, पर्स, पालतू जानवर या फिर अन्य किसी सामान पर टैग कर सकते हैं और उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह टैग इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकता है और इसका कोडनेम grogu होगा। news और पढें: Google खोलेगा फोटो की सच्चाई, बताएगा असली है या AI-जनरेटेड

Xda-developers ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल ट्रैकिंग कोड पर काम कर रहा है। इस टैग में इन बिल्ट स्पीकर और अलग-अलग कलर वेरिएंट नजर आएंगे। गूगल का अपकमिंग प्रोडक्ट अल्ट्रा वाइड बैंड और ब्लूटूथ लो एनर्जी को सपोर्ट करेगा। इन तकनीक का इस्तेमाल करके कंपनी एक्युरेट ट्रैकिंग फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेगा।

Apple और Samsung पहले ही तैयार कर चुके हैं ट्रैकिंग टैग

Google भले ही अभी ट्रैकिंग टैग को बनाने का प्लान बना रहा है, लेकिन आईफोन निर्माता कंपन Apple पहले ही ट्रैकिंग कोड को तैयार कर चुकी है, जो ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। वहीं, सैमसंग के भी ट्रैकिंग टैग मौजूद हैं, जो भारत में भी उपलब्ध है। इस टैग का नाम Galaxy SmartTag है। गूगल की तरह ये टैग भी काफी एडवांस फीचर्स हैं। इन दोनों कंपनियों के अलावा भी कई ब्रांड हैं, जो ट्रैकिंग टैग उपलब्ध करा रहे हैं।

Google I/O में हो सकता है लॉन्च

डेवलपर्स ने गूगल के इस टैग की लॉन्चिंग टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस साल आयोजित होने वाले Google I/O Developer Conference के दौरान अपने इस प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कंफर्म नहीं किया है।

बच्चों को भी गुम होने से बचाता है

Apple द्वारा तैयार किए जा चुके ऐयरटैग की मदद से कई लोग अपने बच्चों को कपड़े की पॉकेट या फिर पालतू जानवर के गले में ऐप्पल टैग को लगा देते हैं, ताकि वह उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। ऐसे ही यूजर्स अपने किसी भी सामान को गुम होने से बचा सकता है।