Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 22, 2024, 03:40 PM (IST)
Google Pixel Fold 2 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी अपने अगले फोल्डेबल फोन को इस साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस फोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में गूगल पिक्सल फोल्ड 2 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। डिजाइन की बात करें, तो नए पिक्सल फोल्डेबल फोन में अलग रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है, जिसका डिजाइन Google pixel 6 सीरीज, 7 सीरीज और 8 सीरीज से काफी अलग है। लीक की मानें, तो गूगल के फोल्डेबल फोन में 7.9 इंच का इनर डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, फोन का आउटर डिस्प्ले 6.4 इंच का होगा। और पढें: Google Play Store में आ सकता है नया फीचर, पैसे देने से पहले खेल सकेंगे Paid Games
Onleaks की साझेदारी में SmartPrix की लेटेस्ट रिपोर्ट में Google Pixel Fold 2 के रेंडर्स लीक किए गए हैं। जैसे कि हमने बताया इन लीक रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखने को मिला है। लीक रिपोर्ट में फोन का डिजाइन काफी अलग है। फोन का रियर कैमरा डिजाइन Google pixel 6 सीरीज, 7 सीरीज और 8 सीरीज से काफी अलग है। इस फोन के बैक पर रियर कैमरा सेटअप के लिए दो कैमरा मॉड्यूल देखने मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। और पढें: CES 2026: Google TV के लिए Gemini को मिला बड़ा AI अपग्रेड, मिलेंगे ये फीचर्स
लीक रिपोर्ट की मानें, तो Google Pixel Fold 2 फोन में 7.9 इंच का मेन डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके साथ 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, इस फोन के इनर स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 16GB LPDDR5 RAM मिल सकता है, जिसके साथ 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है। फोन का डायमेंशन 155.2 x 77.1 x 10.54 mm का होगा। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold में 7.6 इंच का प्राइमरी और 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इस मॉडल का डायमेंशन 139.7 x 79.5 x 12.1mm का है।
आपको बता दें, Google Pixel Fold 2 फोन पहले भी कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुका है। इस फोन में Tensor G4 का चिपसेट दिया जा सकता है। बता दें, पहले वाला मॉडल Tensor G2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अगला फोल्डेबल फोन Tensor G3 चिपसेट से लैस होगा। हालांकि, लीक्स की मानें तो कंपनी इस फोन में जी3 के बजाय Tensor G4 चिपसेट दे सकती है।