comscore

Google Pixel Fold 2 फोन की पहली झलक आई सामने, रेंडर्स हुए लीक

Google Pixel Fold 2 फोन के कुछ रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इन रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखने को मिला है। साथ ही लीक रिपोर्ट में फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। लीक की मानें, तो फोन में 7.9 इंच का मेन डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Feb 22, 2024, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel Fold 2 फोन के रेंडर्स हुए लीक
  • फोन में मिल सकता है नया बैक पैनल डिजाइन
  • फोन के डिस्प्ले फीचर्स भी हुए लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel Fold 2 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी अपने अगले फोल्डेबल फोन को इस साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस फोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में गूगल पिक्सल फोल्ड 2 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। डिजाइन की बात करें, तो नए पिक्सल फोल्डेबल फोन में अलग रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है, जिसका डिजाइन Google pixel 6 सीरीज, 7 सीरीज और 8 सीरीज से काफी अलग है। लीक की मानें, तो गूगल के फोल्डेबल फोन में 7.9 इंच का इनर डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, फोन का आउटर डिस्प्ले 6.4 इंच का होगा। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

Onleaks की साझेदारी में SmartPrix की लेटेस्ट रिपोर्ट में Google Pixel Fold 2 के रेंडर्स लीक किए गए हैं। जैसे कि हमने बताया इन लीक रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखने को मिला है। लीक रिपोर्ट में फोन का डिजाइन काफी अलग है। फोन का रियर कैमरा डिजाइन Google pixel 6 सीरीज, 7 सीरीज और 8 सीरीज से काफी अलग है। इस फोन के बैक पर रियर कैमरा सेटअप के लिए दो कैमरा मॉड्यूल देखने मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

लीक रिपोर्ट की मानें, तो Google Pixel Fold 2 फोन में 7.9 इंच का मेन डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके साथ 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, इस फोन के इनर स्क्रीन पर अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 16GB LPDDR5 RAM मिल सकता है, जिसके साथ 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है। फोन का डायमेंशन 155.2 x 77.1 x 10.54 mm का होगा। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold में 7.6 इंच का प्राइमरी और 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इस मॉडल का डायमेंशन 139.7 x 79.5 x 12.1mm का है।

आपको बता दें, Google Pixel Fold 2 फोन पहले भी कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुका है। इस फोन में Tensor G4 का चिपसेट दिया जा सकता है। बता दें, पहले वाला मॉडल Tensor G2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अगला फोल्डेबल फोन Tensor G3 चिपसेट से लैस होगा। हालांकि, लीक्स की मानें तो कंपनी इस फोन में जी3 के बजाय Tensor G4 चिपसेट दे सकती है।