07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel 9 फोटो लॉन्च से पहले लीक, यूनीक डिजाइन के साथ लेगा एंट्री

Google Pixel 9 को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस ही बीच अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इनमें फोन के डिस्प्ले को देखा जा सकता है। हालांकि, इससे स्मार्टफोन की कीमत या फिर लॉन्चिंग से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 28, 2024, 10:48 AM IST

Google Pixel 7a का प्राइस 43,999 रुपये है। इसमें 64MP कैमरा और Tensor G2 चिप जैसे फीचर मिलते हैं।

Story Highlights

  • Google Pixel 9 लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है
  • इस स्मार्टफोन की कई इमेज लीक हो चुकी हैं
  • यह डिवाइस स्ट्राइकिंग डिजाइन के साथ दस्तक देगा

Google Pixel 9 को इस साल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब इसकी कई इमेज सामने आई हैं, जिनमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा, लीक इमेज से पिक्सल 9 सीरीज में जुड़ने वाले नए हैंडसेट का भी पता चला है। इससे पहले भी कई रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे, जिनमें गूगल पिक्सल 9 प्रो (Google Pixel 9 Pro) को देखा गया।

फोन एरिना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऑन लीक्स ने पिक्सल 9 सीरीज के बेस मॉडल Google Pixel 9 की इमेज लीक है। इन तस्वीरों को देखें तो फोन के कॉर्नर गोल हैं और इसे स्ट्राइकिंग डिजाइन दिया गया है। इसके रियर पैनल में हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा मॉडल दिया गया है। हालांकि, अभी तक इसके कैमरा लेंस का पता नहीं चला है। इसके अलावा, पिक्सल 9 एक्सएल (Google Pixel 9 XL) को भी पेश करने की योजना बनाई जा रही है।

डिस्प्ले

रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल पिक्सल 9 में 6.03 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो लाइनअप में जुड़ने वाले फोन्स की स्क्रीन से छोटा होगा। पावर के लिए स्मार्टफोन में Tensor G4 चिप दी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कब होगा लॉन्च

गूगल ने पिक्सल 9 लाइनअप की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग सीरीज को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 70 से 80 हजार के बीच हो सकती है।

Google Pixel 8 की डिटेल

याद दिला दें कि टेक जाइंट गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में गूगल पिक्सल 8 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 75,999 रुपये है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में Tensor G3 प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB रैम मिलती है।

TRENDING NOW

फोटो निकालने के लिए गूगल पिक्सल 8 में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 10.5MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4575mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language