25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel 8a स्मार्टफोन 27W फास्ट चार्जिंग के साथ देगा दस्तक! रिटेल बॉक्स हुआ लीक

Google Pixel 8a फोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के जरिए जानकारी मिली है कि यह फोन 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है।

Published By: Manisha

Published: Jan 24, 2024, 02:45 PM IST

Google Pixel 8a 1

Story Highlights

  • Google Pixel 8a फोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर हुई लीक
  • फोन में मिल सकता है 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • यह फोन Android 14 के साथ दस्तक दे सकता है

Google Pixel 8a स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स ऑनलाइन लीक हुआ है। इस रिटेल बॉक्स के जरिए फोन का डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। लीक की मानें, तो गूगल पिक्सल का यह फोन 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। डिजाइन की बात करें, गूगल पिक्सल 8ए फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। वहीं, फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें LED फ्लैश को जगह दी जाएगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में वियतनामी फेसबुक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में Google Pixel 8a स्मार्टफोन की रिटेल तस्वीर शेयर की दी गई है। इस तस्वीर में दिख रहा बॉक्स गूगल पिक्सल फोन की ऑफिशियल पैकेजिंग जैसा दिख रहा है।

mysmartprice

डिजाइन की बात करें, तो तस्वीर में फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। फोन के बैक पर कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश को जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट किया जा सकता है, जो कि डिस्प्ले के बीचोबीच स्थित है। वहीं, फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन को जगह दी गई है। रिटेल बॉक्स के जरिए यह भी रिवील हुआ है कि गूगल पिक्सल 8ए फोन 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। लीक की मानें, तो फोन का डायमेंशन 152.1 x 72.6 x 8.9mm का होगा।

हाल ही में यह फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का सिंगल कोर स्कोर 1218 है, जबकि मल्टीकोर स्कोर 3175 प्वाइंट है। यह फोन Android 14 के साथ दस्तक दे सकता है। Google Pixel 8A फोन में Tensor G3 चिपसेट दिया मिल सकता है।

TRENDING NOW

Google Pixel 7A

Google Pixel 7A फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1080×2400 पिक्सल रेजलूशन दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Google Tensor G2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4385mAh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language