
Google Pixel 8a: टेक जाइंट गूगल पिक्सल 8 सीरीज में नया फोन जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम गूगल पिक्सल 8ए (Google Pixel 8a) है। इस अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। इसकी कीमत व लॉन्चिंग से संबंधित रिपोर्ट्स भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। अब हैंडसेट को लॉन्च से पहले सर्टिफिकेशन वेबसाइट Bluetooth SIG पर देखा गया है।
91मोबाइल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Google Pixel 8a इस वक्त ब्लूटूथ सिग सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह मोबाइल फोन प्लेटफॉर्म पर कई मॉडल नंबर G8HHN, GKV4X, G6GPR और G576D के साथ लिस्ट है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
रिपोर्ट की मानें, तो गूगल पिक्सल 8ए को 140 देशों में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें India, Finland, Poland, Hungary, the Czech Republic, Estonia, Slovakia, Slovenia, Lithuania, Latvia और Romania शामिल है।
पिछले दिनों आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल का नया स्मार्टफोन Obsidian, Mint, Porcelain और Bay कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स होगी। इसमें पावर के लिए Tensor G3 चिप और Mali-G715 GPU मिलेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा।
धांसू फोटो क्लिक करने के लिए गूगल पिक्सल 8ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64MP का मेन सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा मिल सकता है।
गूगल पिक्सल 8ए में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली तगड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।
गूगल ने फिलहाल गूगल पिक्सल 8ए की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन को इस साल जून में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत 40 से 45 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language