Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 11, 2025, 10:58 AM (IST)
Google Emergency Live Video
Google ने Android यूजर्स के लिए एक नया सुरक्षा फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Emergency Live Video यह फीचर किसी भी इमरजेंसी स्थिति में यूजर को रियल-टाइम वीडियो के जरिए हेल्प पाने में मदद करेगा। कई बार अचानक हादसा होने पर सही जानकारी देना मुश्किल हो जाता है जैसे क्या हुआ, किस तरह की चोट आई या आसपास का माहौल कैसा है। ऐसे में Google का यह नया फीचर इमरजेंसी टीम को लाइव वीडियो के जरिए पूरी स्थिति देखने देता है, ताकि वे तेजी से सही फैसला लेकर तुरंत मदद भेज सकें। यह Android के Emergency Location Service (ELS) पर आधारित है और किसी भी तरह की सेटअप की जरूरत नहीं होती।
नई सुविधा के तहत जब कोई यूजर इमरजेंसी कॉल या टेक्स्ट करता है तो रिस्पॉन्डर यूजर के फोन पर लाइव वीडियो शेयर करने का अनुरोध भेज सकता है। यूजर को मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, जिसे एक टैप में एक्सेप्ट किया जा सकता है। इसके बाद फोन का कैमरा लाइव वीडियो स्ट्रीम करने लगता है, जिसे इमरजेंसी टीम सुरक्षित रूप से देख सकती है। Google के अनुसार यह वीडियो पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होता है, यानी आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है और आप चाहें तो किसी भी समय वीडियो बंद भी कर सकते हैं। Google के Android Ecosystem के प्रेसिडेंट समीर सामत ने कहा कि इमरजेंसी में अक्सर सही स्थिति को समझाना मुश्किल होता है, इसलिए यह फीचर तेज और बेहतर मदद दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Emergency Live Video फीचर Android के ELS यानी Emergency Location Service पर काम करता है। यह सिस्टम GPS, मोबाइल नेटवर्क, Wi-Fi और फोन के बाकी सेंसर की मदद से बेहद सटीक लोकेशन निकालता है। कंपनी का दावा है कि फोन के अंदर मौजूद Fused Location Provider (FLP) रियल-टाइम में ऑन-डिवाइस लोकेशन कंप्यूट करता है, जिससे इमरजेंसी टीम को उस व्यक्ति की सही स्थिति और जगह की जानकारी बहुत तेजी से मिलती है। इस फीचर के चलते न सिर्फ लोकेशन की सटीकता बढ़ती है, बल्कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स टाइम भी काफी कम हो जाता है। ELS सभी Android डिवाइस पर काम करता है जिनमें Google Play Services का सपोर्ट है।
Google ने बताया कि Emergency Live Video का रोलआउट फिलहाल Android 8 या उससे ऊपर वाले स्मार्टफोन्स के लिए शुरू हो चुका है। यह फीचर अभी अमेरिका, जर्मनी के कुछ हिस्सों और मेक्सिको में लाइव किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे और ज्यादा देशों में लागू किया जाएगा। यह फीचर पहले से मौजूद सेवाओं जैसे Emergency Location Service, Car Crash Detection, Fall Detection और Satellite SOS के साथ मिलकर Android यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा। Google की यह पहल खासकर उन स्थितियों में जीवन बचाने में मदद कर सकती है, जब सेकंड्स भी बहुत मायने रखते हैं।