Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 13, 2024, 11:22 PM (IST)
Google's Gemini AI model powers most of these features. Let's see the top five AI tools you can use to organize your digital life.
Google Gemini Live को मेड बाय गूगल 2024 इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। इसके आने से यूजर्स एआई टूल से इंसानों की तरह बात कर पाएंगे, जिससे सटीक रिजल्ट प्राप्त करने में आसानी होगी। इस एआई टूल का सपोर्ट सबसे पहले Pixel स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स को मिलेगा। इसके बाद इसे अन्य एंड्रॉइड व आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। और पढें: Google Gemini में एक साथ आए कई फीचर्स, यूजर्स के आएंगे बहुत काम
गूगल जेमिनी लाइव वर्तमान में केवल अंग्रेजी भाषा समझता है। इस टूल के साथ यूजर्स ठीक वैसे ही बात कर पाएंगे जैसे वे इंसानों से करते हैं। इसमें एआई के साथ चर्चा करने की सुविधा मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि यह यूजर द्वारा दी गई जानकारी को याद रखता है।
We’re introducing Gemini Live, a more natural way to interact with Gemini. You can now have a free-flowing conversation, and even interrupt or change topics just like you might on a regular phone call. Available to Gemini Advanced subscribers. #MadeByGoogle pic.twitter.com/eNjlNKubsv
— Google (@Google) August 13, 2024
गूगल का जेमिनी लाइव मल्टीमॉडल इनपुट को सपोर्ट करता है, जिसमें टेक्स्ट, वॉयस और इमेज शामिल है। इसमें 10 अलग-अलग वॉइस मिलती हैं, जिन्हें यूजर्स अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहता है। डेटा लीक होने की संभावना न के बराबर है।
जीमेल और गूगल मैसेज में लेटेस्ट जेमिनी लाइव का एक्सेस दिया गया है, जिससे यूजर्स खुद फोटो को ड्रैग करके इन दोनों ऐप में ड्रॉप कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स यूट्यूब वीडियो से जुड़ी जानकारी कमांड देकर प्राप्त कर सकेंगे।
जेमिनी लाइव का उपयोग करने के लिए यूजर्स को Gemini Advanced का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसकी कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1,678 रुपये है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने मई में आयोजित हुए Google I/O 2024 में Gemini 1.5 Pro AI मॉडल को पेश किया था। फिलहाल, यह डेवलपर्स के लिए अवेलेबल है।