comscore

Google Gemini Live असिस्टेंट हुआ लॉन्च, इन स्मार्टफोन को मिलेगा सपोर्ट

Google Gemini Live आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट को पेश किया गया है। यह टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और ऑडियो जैसे इनपुट को सपोर्ट करता है। इसका सपोर्ट सबसे पहले Google Pixel सीरीज के स्मार्टफोन्स को मिलेगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 13, 2024, 11:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Gemini Live को मेड बाय गूगल 2024 इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। इसके आने से यूजर्स एआई टूल से इंसानों की तरह बात कर पाएंगे, जिससे सटीक रिजल्ट प्राप्त करने में आसानी होगी। इस एआई टूल का सपोर्ट सबसे पहले Pixel स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स को मिलेगा। इसके बाद इसे अन्य एंड्रॉइड व आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। news और पढें: Google Gemini में एक साथ आए कई फीचर्स, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

Google Gemini Live की खासियत

गूगल जेमिनी लाइव वर्तमान में केवल अंग्रेजी भाषा समझता है। इस टूल के साथ यूजर्स ठीक वैसे ही बात कर पाएंगे जैसे वे इंसानों से करते हैं। इसमें एआई के साथ चर्चा करने की सुविधा मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि यह यूजर द्वारा दी गई जानकारी को याद रखता है।

जेमिनी के फीचर्स

गूगल का जेमिनी लाइव मल्टीमॉडल इनपुट को सपोर्ट करता है, जिसमें टेक्स्ट, वॉयस और इमेज शामिल है। इसमें 10 अलग-अलग वॉइस मिलती हैं, जिन्हें यूजर्स अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहता है। डेटा लीक होने की संभावना न के बराबर है।

इन ऐप में मिलेगा जेमिनी

जीमेल और गूगल मैसेज में लेटेस्ट जेमिनी लाइव का एक्सेस दिया गया है, जिससे यूजर्स खुद फोटो को ड्रैग करके इन दोनों ऐप में ड्रॉप कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स यूट्यूब वीडियो से जुड़ी जानकारी कमांड देकर प्राप्त कर सकेंगे।

यूज करने के लिए क्या करना होगा

जेमिनी लाइव का उपयोग करने के लिए यूजर्स को Gemini Advanced का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसकी कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1,678 रुपये है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने मई में आयोजित हुए Google I/O 2024 में Gemini 1.5 Pro AI मॉडल को पेश किया था। फिलहाल, यह डेवलपर्स के लिए अवेलेबल है।