comscore

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: इस तारीख से शुरू होगी सेल, सस्ते में मिलेंगे ये फोन

Flipkart Big Billion Days 2025 की तारीख आ चुकी है, क्या Apple, Samsung और Motorola जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन सस्ते में मिलेंगे? आइए जानते हैं कब से शुरू हो रही है सेल।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 04, 2025, 08:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक Flipkart ने अपनी Big Billion Days Sale 2025 की तारीख की घोषणा कर दी है। इस साल यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह सेल कितने दिन चलेगी। इस बार Flipkart ने अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर विशेष लैंडिंग पेज अपडेट किया है। वहीं Flipkart की तरह Amazon ने भी अपने Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख 23 सितंबर बताई है। इससे पता चलता है कि दोनों कंपनियां इस साल सेल के लिए एक ही समय पर तैयार हैं। news और पढें: Flipkart सेल से iPhone 16 खरीदना पड़ा भारी, बॉक्स खोलते ही लगा जोर का झटका, आप भी रहें सतर्क

इस सेल में कौन-कौन से प्रोडक्ट होंगे शामिल?

Flipkart की Big Billion Days Sale 2025 में ग्राहकों को Apple, Samsung, Motorola जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलने की संभावना है। साथ ही इस सेल में Laptop, PC, और बाकी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी डील्स उपलब्ध होंगी। Flipkart ने पहले ही वेबसाइट और ऐप पर कुछ डील्स का टीजर देना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि Flipkart Plus और Black मेंबर इस बार सेल से पहले कुछ प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। पिछले साल Plus मेंबर्स को एक दिन पहले ही डील्स का लाभ मिला था। news और पढें: iPhone 17 के लॉन्च होते ही धड़ाम गिरी iPhone 16 Pro की कीमत, सिर्फ 69,999 रुपए में होगा आपका

सेल में ग्राहकों को क्या-क्या ऑफर मिलेंगे?

सेल के दौरान ग्राहक लिमिटेड टाइम ऑफर, फेस्टिव रश आवर्स और “डबल डिस्काउंट” जैसी विशेष छूट का लाभ उठा सकेंगे। Flipkart ने बताया है कि इस बार iPhone 16, Samsung Galaxy S24, Motorola Edge 60 Pro और OnePlus Buds 3 जैसी TWS डिवाइस पर विशेष छूट मिलेगी। इसके अलावा 55-इंच स्मार्ट TV, Intel PC और फ्रंट-लोडिंग वाशिंग मशीन जैसी बाकी इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी ग्राहकों को कम कीमत में मिलेंगी।

बैंक कार्ड होल्डर्स को किस तरह की छूट मिलेगी?

बैंकों के कार्ड होल्डर्स को भी इस सेल में फायदा मिलेगा। Axis Bank और ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत की तुरंत छूट मिलेगी। Flipkart ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वे अपनी खरीदारी की योजना पहले से बना लें, क्योंकि सेल के दौरान फेमस प्रोडक्ट जल्दी खत्म हो सकते हैं।