Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 18, 2025, 12:58 PM (IST)
Elon Musk Launches Grok 3: XAI ने अपना अब तक का सबसे एडवांस AI टूल Grok 3 को लॉन्च कर दिया है। यह चैटबॉट Grok 2 अधिक पावरफुल और स्मार्ट है। कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि नए ग्रुक 3 के आने से अब चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल जेमिनी (Google Gemini) को कड़ी टक्कर मिलेगी। यह चैटबॉट अन्य बॉट्स की तुलना में बेहतर परिणाम प्रदान करेगा। इसका सपोर्ट X (पूर्व ट्विटर) के प्रीमियम प्लस यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
Grok 3 चैटबॉट मैथिमैटिकल, रिजनिंग, स्टीम (STEM) और साइंस से जुड़ी सटीक जानकारी देता है। यह कोडिंग करने में भी सक्षम है। कंपनी का कहना है कि यह चैटबॉट अन्य एआई बॉट के मुकाबले बहुत एडवांस है। इसमें यूजर्स को बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
एलन मस्क का नया ग्रुक 3 चैटबॉट अन्य एआई चैटबॉट की तरह मुफ्त में अवेलेबल नहीं है। इस नए मॉडल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को X का प्रीमियम प्लान लेना होगा। इसके अलावा, चैटबॉट को सुपर ग्रुक नाम के सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में उपलब्ध कराया गया है, जिसे ग्रुक ऐप और वेबसाइट पर जाकर परचेज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह प्लान भारतीय यूजर्स के लिए है या नहीं। और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया
कंपनी के मुताबिक, हमारा मानना है कि नया AI मॉडल अभी डेवलपिंग जोन में है। इसे सबसे अच्छा और बेहतर नहीं माना जा सकता है। सबसे बेहतर वही AI चैटबॉट होगा, जो इंसान की तरह सोच सकेगा। हमारी टीम इसे बेहतर बनाने पर लगातार काम कर रही है। अगले 24 घंटे में यूजर्स चैटबॉट में बदलाव देख पाएंगे।
आपको अंत में बताते चलें कि एलन मस्क ने पिछले साल यानी 2024 में ग्रुक 2 (Grook 2) को लॉन्च किया था। यह AI तकनीक पर काम करता है। इसका इस्तेमाल X Premium और X Premium+ के यूजर्स कर सकते हैं।