comscore

Android वाले अब मुफ्त में यूज करें Grok Imagine AI फीचर, जानें कैसे करता है काम

Elon Musk का Grok Imagine अब एंड्रॉयड पर भी मुफ्त में उपलब्ध है। यह AI टूल टेक्स्ट, वॉइस या फोटो से तुरंत शानदार इमेज और वीडियो बना देता है। सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए यह सोने पर सुहागा है, क्योंकि बिना मुश्किल एडिटिंग के कंटेंट तैयार हो जाता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 11, 2025, 05:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk की कंपनी xAI का Grok AI अभी खूब चर्चा में है। कंपनी ने अपने Imagine फीचर को अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी फ्री कर दिया है। पहले यह सुविधा सिर्फ iOS यूजर्स को मुफ्त मिलती थी। इस टूल की मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर, वॉइस से बोलकर या कोई फोटो अपलोड करके AI से शानदार फोटो और वीडियो बना सकते हैं। एलन मस्क ने ‘X’ पर बताया कि यह ऑफर कुछ समय के लिए ही है, बाद में इसके लिए पैसे लग सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि यह न सिर्फ नई फोटो बनाता है, बल्कि पुरानी फोटो को भी वीडियो में बदल देता है। अब तक लोग इससे 4.4 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें बना चुके हैं और यह गिनती तेजी से बढ़ रही है।

कैसे इस्तेमाल करें Grok Imagine

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Grok ऐप डाउनलोड करना होगा। iPhone यूजर्स इसे ऐप स्टोर से ले सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद टॉप मेन्यू में Imagine ऑप्शन चुनें। इसके बाद आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर अपनी मनचाही फोटो बना सकते हैं। चाहें तो अपने फोन से कोई फोटो अपलोड करके उसे AI की मदद से एडिट और कस्टमाइज भी कर सकते हैं। फोटो बनने के बाद अगर आप उसे वीडियो में बदलना चाहते हैं तो ‘Make video’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें आपको चार मोड मिलते हैं Normal, Fun, Custom और Spicy, यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास है क्योंकि यह कुछ ही टैप्स में फोटो को छोटे वीडियो में बदल देता है, वह भी बिना मुश्किल एडिटिंग टूल्स के।

Grok और बाकी AI टूल्स में मुकाबला

Grok Imagine का सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Google Gemini से हैदोनों कंपनियां पहले से ही इमेज और वीडियो जनरेशन फीचर दे रही हैं। हाल ही में OpenAI ने GPT-5 लॉन्च किया है, जो कम AI गल्तियों (hallucinations) के वादे के साथ आया है। वहीं, मस्क की कंपनी ने जुलाई 2025 में Grok 4 पेश किया था, जिसे उन्होंने “दुनिया का सबसे ताकतवर AI मॉडल” बताया था। अब एलन मस्क ने Grok 5 के आने के संकेत दिए हैं, जो साल के अंत से पहले लॉन्च हो सकता है और उनके अनुसार यह “बेहद शानदार” होगा।

क्रिएटिव टूल्स की दौड़ में Grok की बढ़त

अभी Grok Imagine का फ्री ऑफर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए एक बढ़िया मौका है। यह AI टूल बहुत जल्दी फोटो और वीडियो बना सकता है, जिसकी वजह से यह तेजी से पॉपुलर हो रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर काम करने वाले क्रिएटर्स के लिए यह बहुत काम का है, क्योंकि इससे कंटेंट जल्दी और शानदार बनता है। इसमें फोटो से वीडियो बनाने की आसान सुविधा, चार अलग-अलग मोड और फ्री एक्सेस मिलते हैं।