08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं लगानी होगी चेक-इन के लिए लाइन, मार्च से सभी यात्री उठा पाएंगे Digi Yatra का लाभ

Delhi एयरपोर्ट के अब दो टर्मिनल पर सभी यात्रा DigiYatra सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। मार्च के अंत तक उन्हें यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। इसकी मदद से उनका समय बचेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 02, 2023, 03:35 PM IST | Updated: Mar 02, 2023, 03:36 PM IST

Digi Yatra
Image Credit- (Zee News)

Story Highlights

  • मार्च के अंत तक दिल्ली एयरपोर्ट के दो टर्मिनल पर सभी यात्री Digi Yatra का यूज कर पाएंगे।
  • एक टर्मिनल पर यह सुविधा अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगी।
  • इसका पहला चरण की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में की गई थी।

Digi Yatra सुविधा का लाभ जल्द ही सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट के एंट्री और बोर्डिंग गेट टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर उठा पाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर ने घोषणा की है कि फेसियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी बेस्ड DigiYatra सुविधा इस महीने यानी मार्च के अंत से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट के इन दो एंट्री गेट पर सभी यात्री को मिलेगी। बता दें कि यह सुविधा एयरपोर्ट के एंट्री गेट कर्मिनल 1 पर अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Digi Yatra का इस दिन से उठा पाएंगे लाभ

राष्ट्रीय राजधानी में बना इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और इसके तीन टर्मिनल हैं। इसे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ऑपरेट करता है।

पहले चरण में 1 दिसंबर, 2022 को तीन हवाई अड्डों दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में डिजीयात्रा सुविधा शुरू की गई थी। अभी लगभग 2,500 यात्री हर रोज दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर डिजीयात्रा का यूज कर रहे हैं।

DIAL ने एक रिलीज में कहा है कि टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 पर सभी Digi Yatra इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टॉल करने के बाद लगभग 40 प्रतिशत डेली डोमेस्टिक पैसेंजर को टर्मिनल, सुरक्षा जांच क्षेत्र और बोर्डिंग गेट में निर्बाध प्रवेश मिल सकेगा।

यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

डायल ने यह भी कहा है कि Digi Yatra के यूज से यात्री पीक आवर्स के दौरान एंट्री चैकिंग से लेकर सुरक्षा जांच तक की प्रोसेस में अपना लगभग 15-25 मिनट का समय बचा पाएंगे।

रिलीज के अनुसार, डिजीयात्रा-इनेबल एंट्री टर्मिनल 1 पर इंस्टॉल किए जा रहे हैं और अप्रैल, 2023 से इसके चालू होने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

क्या है DigiYatra?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Digi yatra एक बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम है, जो हवाई अड्डों पर यात्रियों को सहज और परेशानी से बचने का एक्सपीरियंस देने के लिए फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का यूज करता है। जल्द ही सभी यात्री इसका यूज करके अपने समय को आसानी से बचा पाएंगे और उन्हें एंट्री के एयरपोर्ट पर कोई समस्या भी नहीं होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language