
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 22, 2025, 04:57 PM (IST)
CMF Phone 2 Pro फोन भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। फोन के साथ कंपनी नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लेकर आने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस होने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Yogesh Brar का हवाला देते हुए CMF Phone 2 Pro फोन की कीमत लीक की गई है। टिप्सटर की मानें, तो कंपनी फोन को दो वेरिएंट में पेश करेगी। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होंगे। लीक के मुताबिक, फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये होगी। इसके अलावा, 256GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये में पेश किया जाएगा। और पढें: CMF Phone 2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च! BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट
CMF Phone 1 की बात करें, तो कंपनी ने फोन को 15,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। वहीं, 8GB वाले मॉडल को 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि CMF Phone 2 Pro फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर से लैस होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी फोन के साथ 3 साल तक का OS अपडेट देगी। वहीं, सिक्योरिटी पैच अपडेट 6 साल तक का होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा।
CMF Phone 2 Pro फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। फोन के साथ कंपनी CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus को भी पेश करेगी। इन सभी प्रोडक्ट्स की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फिलहाल, कंपनी के सभी फीचर्स सामने नहीं आए हैं। हालांकि, 28 अप्रैल को लॉन्च के समय कंपनी फोन के सभी फीचर्स व ऑफिशियल कीमत का ऐलान कर देगी।