Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2023, 11:49 AM (IST)
ChatGPT का बिजनेस फोकस्ड एडिशन लॉन्च हो गया है, जिसका नाम ‘ChatGPT Enterprise’ है। इस वर्जन को खासतौर पर कंपनियों के लिए पेश किया गया है। इसमें कंपनियों का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और प्राइवेसी बनी रहेगी। इसमें GPT-4 का भी एक्सेस मिलेगा, जिससे कंपनियों को कम समय में ज्यादा जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, चैटजीपीटी में जटिल सवाल के जवाब देने की क्षमता भी प्रदान दी गई है। बता दें कि AI टेक्नोलॉजी वाले चैटजीपीटी चैटबॉट को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के कुछ महीनों के भीतर यह ऐप लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, ChatGPT Enterprise चैटजीपीटी की तरह काम करता है। नया ऐप कंप्यूटर के कोड डिबग करने से लेकर ईमेल तक लिखने में सक्षम है। इसमें यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा और प्राइवेसी बरकरार रहेगी। इसमें यूजर्स को कस्टामाइज ऑप्शन मिलेंगे। इससे माइक्रोसॉफ्ट के हाल ही में लॉन्च हुए Bing Chat Enterprise को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
चैटजीपीटी एंटरप्राइज ऐप में Admin कंसोल दिया गया है, जिसकी मदद से मैनेजर देख पाएंगे कि उनके कर्मचारी चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे करते हैं। इसमें वर्कफ्लो को बनाए रखने के लिए कन्वर्सेशन टेम्प्लेट शेयर करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, ऐप में एडवांस्ड डेटा एनालिसिस का सपोर्ट मिलता है। और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी
OpenAI ने कहा कि भविष्य में चैटजीपीटी एंटरप्राइज में छोटी टीमों के लिए चैटजीपीटी बिजनेस को जोड़ा जाएगा। इसकी मदद से कंपनियां चैटजीपीटी एंटरप्राइज के जरिए अन्य ऐप्स को कनेक्ट कर सकेंगी। इससे कंपनियों को बहुत फायदा होगा और डेटा सुरक्षित रहेगा।
ओपनएआई ने अभी तक ChatGPT Enterprise की कीमत का ऐलान नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म का प्राइस कंपनी के इस्तेमाल पर निर्भर करेगा। साधारण शब्दों में कहें तो जितना कंपनी चैटजीपीटी एंटरप्राइज का इस्तेमाल करेगी, उतना चार्ज देना होगा।
आपको याद दिला दें कि ओपनएआई ने पिछले महीने जुलाई में चैटजीपीटी में Custom Instructions फीचर को जोड़ा था। इस फीचर के आने से अब प्लेटफॉर्म यूजर के सवाल के जवाब उनके मुताबिक कस्टमाइज करके देगा। इसके लिए यूजर्स को चैटजीपीटी में प्रायोरिटी सेट करने की सुविधा मिलेगी, जिसका ध्यान प्लेटफॉर्म रखेगा। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को बार-बार प्रायोरिटी सेट नहीं करनी पड़ेगी।