
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 03, 2025, 02:40 PM (IST)
ChatGPT mental health
और पढें: ChatGPT Down : दुनियाभर के यूजर्स परेशान, OpenAI ने बताई वजह
दुनिया का सबसे फेमस AI चैटबॉट ChatGPT अचानक तकनीकी दिक्कतों के कारण ठप हो गया है। इसकी वजह से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत उन देशों में से है जहां इस समस्या का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि चैटबॉट या तो बिल्कुल जवाब नहीं दे रहा या फिर बार-बार एरर मैसेज दिखा रहा है। कुछ लोग तो अपने अकाउंट में लॉग-इन तक नहीं कर पा रहे हैं।
Downdetector के अनुसार, सिर्फ भारत से ही आधे घंटे के भीतर 500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसका मतलब है कि समस्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों के हिसाब से अधिकतर यूजर्स ने ChatGPT के सर्वर से कनेक्ट न होने, स्लो रिस्पॉन्स और अकाउंट एक्सेस न होने की शिकायत की है। खासकर ऑफिस वाले लोग और स्टूडेंट इस रुकावट से ज्यादा परेशान हैं क्योंकि ले पढ़ाई और ऑफिस के काम के लिए ChatGPT पर निर्भर रहते हैं।
जैसे ही यह समस्या सामने आई, हजारों यूजर्स ने ‘X’ और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी जताई। कई लोगों ने मजाकिया मीम्स शेयर किए, तो कुछ ने चिंता जताई कि अचानक ChatGPT बंद होना से उनके जरूरी काम रुक गए है। कई स्टार्टअप और कंटेंट क्रिएटर्स, जो दिनभर AI चैटबॉट पर निर्भर रहते हैं, इस आउटेज से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
बता दें OpenAI की ओर से इस समस्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आमतौर पर कंपनी अपने स्टेटस पेज या सोशल मीडिया पर किसी भी आउटेज की जानकारी देती है, माना जा रहा है कि कंपनी की तकनीकी टीम इस गड़बड़ी को ठीक करने में जुटी हुई है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो सकती है। तब तक यूजर्स को इंतजार करना होगा।